जुबिली न्यूज डेस्क
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के लिए बनठनकर परिवार संग वेडिंग वेन्यू पहुंच चुके हैं. जहां से बारातियों की पहली झलक भी सामने आ चुकी है. इन तस्वीरों में एक बार फिर अंबानी फैमिली रॉयल लुक में दिखी. नीचे देखिए तस्वीरें…..

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आज सात फेरे लेने वाले हैं. इसके लिए दूल्हे राजा अब वेन्यू पर पहुंच चुके हैं.

अनंत अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे हैं. जहां सभी ने अंदर जाने से पहले पैपराजी को कई सारे पोज भी दिए.

इन तस्वीरों में राधिका मर्चेंट के होने वाले दूल्हे राजा अनंत गोल्डन कलर की बंद गले वाली शेरवानी में नजर आए हैं.

वहीं दूल्हे पेरेंट्स भी शाही लुक में दिखे. मुकेश अंबानी ने पिंक शेरवानी पहनी है और नीता अंबानी ने अपने बेटे के साथ मैचिंग करते हुए गोल्डन कलर का हैवी लहंगा पहना है.
5/8

वहीं दूल्हे पेरेंट्स भी शाही लुक में दिखे. मुकेश अंबानी ने पिंक शेरवानी पहनी है और नीता अंबानी ने अपने बेटे के साथ मैचिंग करते हुए गोल्डन कलर का हैवी लहंगा पहना है.

अंबानी फैमिली के बड़े बेटे आकाशा अंबानी इन तस्वीरों में पीच शेड की शेरवानी पहने दिखे. तो वहीं उनकी वाइफ श्लोका ने डायमंड वर्क वाला पिंक लहंगा पहना है जिसके साथ उन्होंने गोल्डन दुपट्टा कैरी किया.

वहीं मुकेश अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी इस दौरान पिंक और येलो कलर के लहंगे में नजर आई. उन्होंने गले में एक बडा सा डायमंड सेट भी पहना हुआ है.

अंबानी फैमिली के दामाद और ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल तस्वीरों में अपनी वाइफ के साथ मैचिंग शेरवानी में नजर आए.