जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. माफिया विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से अदालत ले जाने वाली बाराबंकी की एम्बुलेंस मामले में बाराबंकी पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे इनामी बदमाश आनंद यादव को गिरफ्तार कर लिया है. माफिया सरगना को अदालत लाने वाली एम्बुलेंस पर बाराबंकी का नम्बर सामने आने के बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था.
पकड़े जाने के बाद आनंद यादव ने इस मामले में शामिल अन्य कई नामों का खुलासा किया है. पुलिस ने अब उनकी तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है.
मुख़्तार को लेकर एम्बुलेंस जब मोहाली कोर्ट पहुंची तो किसी का ध्यान एम्बुलेंस के नम्बर पर गया. आरटीओ बाराबंकी द्वारा रजिस्टर्ड एम्बुलेंस यूपी-41 एटी- 7171 को देखते ही यह पड़ताल शुरू हुई कि पंजाब की जेल से कोर्ट आई एम्बुलेंस आखिर उत्तर प्रदेश की कैसे है. मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश से हैं और मुख्तार की सुरक्षा का मामला काफी संवेदनशील है.
जांच हुई तो यह बात सामने आयी कि जेल से अस्पताल या अदालत जाने में मुख़्तार पहले भी यही एम्बुलेंस इस्तेमाल करता रहा है. यह एम्बुलेंस मुख़्तार अंसारी के इस्तेमाल में ही रहती थी. मुख्तार के निजी इस्तेमाल के लिए ही 2013 में यह एम्बुलेंस रजिस्टर्ड कराई गई थी.
यह भी पढ़ें : छह दिन किया हाईकमान का इंतजार फिर पायलट ने थाम लिया स्टेयरिंग
यह भी पढ़ें : शत प्रतिशत कैदियों को वैक्सीन लगाने वाला पहला राज्य बना मध्य प्रदेश
यह भी पढ़ें : … तो शिल्पा शेट्टी की वजह से नहीं टूटी थी राज कुंद्रा की शादी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बिना परीक्षा पास करने का अहसान क्यों किया सरकार
एम्बुलेंस मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई शिकंजे में आने वालों की फेहरिस्त भी लम्बी होती गई. इस मामले में मुख़्तार अंसारी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. मुख्तार के अलावा मऊ की संजीवनी अस्पताल की मालिक डॉ. अलका राय, डॉ. शेषनाथ राय, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद सुहैब, शाहिद और राजनाथ यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस शाहिद और मुजाहिद की तलाश कर रही है.