जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल उन्होंने कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से खास मुलाकात की है।
ऐसे में हिमाचल प्रदेश की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। माना जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव से पहले कुछ बड़ा होने वाला है। बता दें कि इस साल हिमाचल प्रदेश में विधान सभा में चुनाव होने वाला है। ऐसे में दोनों की मुलाकात के कई तरह की अटकले लग रही है।
दोनों की मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। आनंद शर्मा कांग्रेस नेतृत्व से कई बार अपनी नाराजगी भी जता चुके हैं, वो जी-23 ग्रुप के सदस्य भी हैं। हालांकि ये नहीं पता चल पाया है कि आनंद शर्मा ने किस सिलसिले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है।
अटकलों का बाजार गर्म है उनके कांग्रेस छोडऩे की बात तक कही जा रही है। उधर आनंद शर्मा का बयान भी सामने आ गया है।
नड्डा से मुलाकात को लेकर शर्मा ने कहा कि मुझे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने का पूरा अधिकार है। मेरे लिए वह बीजेपी अध्यक्ष नहीं बल्कि हम दोनों एक राज्य से आते है और एक साथ पढ़ाई भी की है।
इस मुलाकात का कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।पूर्व केंद्रीय मंत्री शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संघ ने उन्हें एवं नड्डा को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस कार्यक्रम में जाने के सिलसिले में उन्होंने फोन पर नड्डा से बातचीत की।
बता दें कि इससे पूर्व मई के महीने में आनंद शर्मा ने जेपी नड्डा से मुलाकात और बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को खारिज किया था. उन्होंने कहा था कि उनके बीजेपी में शामिल होने की अफवाह फैलाई जा रही है, लेकिन यह गलत है और राजनीतिक शरारत है