जुबिली न्यूज डेस्क
पिछले दिनों बिहार के लौंगी मांझी चर्चा में आए थे जब उन्होंने तीन किलोमीटर लंबी नहरी खोदकर तैयार की थी। खेती के लिए अपने गांव में पानी लाने के लिए लगातार तीस साल तक पहाड़ी और पथरीली जमीन पर नहर खोदने वाले लौंगी मांझी ने एक ख्वाहिश जताई थी। अब उनकी यह ख्वाहिश महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद पूरी करेंगे।
लगातार तीस साल तक नहर खोदकर अपने गांव में पानी पहुंचाने वाले बिहार के गया जिले के लौंगी मांझी को नहर (पइन) गहरा करने के लिए ट्रैक्टर मिलेगा। महिंद्रा मोटर्स के मालिक आनंद महिंद्रा ने उन्हें ट्रैक्टर देने का वादा किया है।
यह भी पढ़ें : ब्रांड नीतीश हुआ कमजोर तो सुशांत को लाने की तैयारी में जुटी बीजेपी
यह भी पढ़ें : सऊदी : नौकरी गई तो भीख मांगने को विवश हुए 450 भारतीय
यह भी पढ़ें : मैंने कई बार कहा कि ऐसा कोई कानून न लाया जाए, जो किसान विरोधी हो : हरसिमरत
महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए कहा है, “लौंगी मांझी को ट्रैक्टर देना उनके लिए सम्मान की बात होगी। उन्होंने जो किया है वह किसी ताजमहल या पिरामिड के निर्माण से कम नहीं है।”
उनको ट्रैक्टर देना मेरा सौभाग्य होगा। As you know, I had tweeted that I think his canal is as impressive a monument as the Taj or the Pyramids. We at @MahindraRise would consider it an honour to have him use our tractor. How can our team reach him @rohinverma2410 ? https://t.co/tnGC5c4j8b
— anand mahindra (@anandmahindra) September 19, 2020
लौंगी मांझी ने जब इस काम की शुरुआत की तो शुरुआत में तो लोग उन्हें पागल कहते थे। पर उनके जज्बे को देखते हुए फिर उन्हें दूसरा दशरथ मांझी कहा जा जाने लगा। तीस साल पहले उन्होंने पहाड़ी और पथरीली जमीन के बीच अपने गांव तक पानी लाने के लिए नहर खोदना शुरू किया था। इसमें लौंगी मांझी का परिवार भी शामिल था।
मांझी यह नहर इसलिए खोदना चाहते थे ताकि उनके गांव तक पानी आ सके ताकि गांव के लोगों को खेती करने में आसानी हो और युवाओं को पलायन ना करना पड़े। जब लौंगी मांझी से पूछा गया कि वह अब आगे क्या चाहते हैं, तो उन्होंने एक ट्रैक्टर मिलने की बात कही थी ताकि पइन (नहर) को और चौड़ा और गहरा कर उसे खेती-किसानी के कामों के लिए और उपयोगी बनाया जाए।
यह भी पढ़ें : IPL 2020 : MI का क्यों है CSK पर पलड़ा भारी
यह भी पढ़ें : कृषि विधेयक : RSS से जुड़े इस संगठन ने भी किया विरोध
यह भी पढ़ें : प्रियंका की योगी से अपील, कहा-युवाओं के रोजगार के हक…
उनकी इस ख्वाहिश को कुछ लोगों ने बिहार सरकार के मंत्रियों सहित आनंद महिंद्रा, सोनू सूद जैसे सहयोग करने वाले लोगों को टैग करते हुए उनसे ट्रैक्टर के संबंध में सहयोग करने की मांग की थी। इस पर अब महिंद्रा मोटर्स के मालिक आनंद महिंद्रा का जवाब आया है कि उन्हें लौंगी माझी को मदद करने में बहुत ही खुशी होगी। उन्होंने अपनी टीम को जल्द से जल्द यह मदद पहुंचाने का निर्देश दिया।
वहीं तमिलनाडु के कोयंबटूर की एक सबमर्सिबल कंपनी टेक्समो इंडस्ट्रीज ने लौंगी मांझी को एक सबमर्सिबल पंप देने की इच्छा जताई है ताकि वे नहर से खेतों तक सिंचाई के काम को और आसानी से कर सकें।