लखनऊ । पूर्व अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी व स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के निदेशक आनंद किशोर पाण्डेय को कोबुदो मार्शल आर्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। कोबुदो एक जापानी मार्शल आर्ट है जिसने कई प्रकार के हथियारों का व लाठी-डंडे का इस्तेमाल किया जाता है।
इस अवसर पर कोबुदो मार्शल आर्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव शोभित पाण्डेय व अन्य पदाधिकारियों ने आनंद किशोर पांडेय से इस आशय के संबंध में औपचारिक मुलाकात की। इस अवसर पर आशुतोष श्रीवास्तव एवं शुभी श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
इसी के साथ लखनऊ कोबुदो एकेडमी के तत्वाधान में जापानी वेपंस मार्शल आर्ट के एक दिवसीय कैंप का आयोजन ड्रीम वर्ल्ड पार्क सेक्टर डी लखनऊ में हुआ। इस कैंप में 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कोबुदो मार्शल आर्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव शोभित पाण्डेय सहित अन्य कोचों ने कैंप में ट्रेनिंग दी।