Monday - 28 October 2024 - 7:30 AM

25 स्कूलों में पढ़ाने वाली महिला टीचर को POLICE ने किया गिरफ्तार

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कासगंज में बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षिका अनामिका सिंह ने बड़ा फर्जीवाड़ा करते हुए 25 स्कूलों में नौकरी कर 13 महीनों के अंदर एक करोड़ रुपये की सैलरी भी उठा डाली है।

इस पूरे मामले से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। एक करोड़ सैलरी लेकर यूपी सरकार को ठगने की आरोपी महिला टीचर अनामिका सिंह को आखिरकार कासगंज पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक राज नाम के व्यक्ति ने फर्जी तरीके से नौकरी लगवाई थी। इसके साथ ही कासगंज के फरीदपुर के कस्तूरबा गांधी स्कूल शिक्षिका पद पर तैनात थी।
इस पूरे मामले में कासगंज जिले के थाना सोरू कोतवाली के इंस्पेक्टर रिपुदमन सिंह का बयान भी सामने आ रहा है।

उन्होंने कहा कि अनामिका शुक्ला पर एक साथ 25 जिलों में फर्जी अभिलेखों से धोखाधड़ी कर नौकरी करने और वेतन लेने का आरोप है। पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है।

ऐसे हुई गिरफ्तारी

कासगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षिका अनामिका सिंह शनिवार को अपना त्यागपत्र देने के लिए यहां आई थी। पुलिस को जैसे उसके आने का पता चला वैसे उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया और पूरे मामले की जांच की बात भी सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक उसके आने की सूचना बीएसए अंजली अग्रवाल ने पुलिस को दी थी और इसके बाद उसे घेराबंदी करके पुलिस के हवाले किया गया है।

ये भी पढ़े:  लखनऊ : कोरोना के रहते तो बिल्कुल नहीं भेजेंगे स्कूल

ये भी पढ़े: अमेरिका की घटना से भी जोधपुर पुलिस ने नहीं लिया सबक

ये भी पढ़े:   कोरोना वायरस : स्पेन के करीब पहुंचा भारत

पुलिस ने बताया कि अनामिका सिंह के खिलाफ बीएसए अंजलि सिंह ने थाना सोरो में एफआईआर लिखाने के लिए तहरीर दी है। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए अनामिका को गिरफ्तार किया है। बता दें कि अनामिका कासगंज के फरीदपुर के कस्तूरबा गांधी स्कूल में तैनात थी।

क्या था पूरा मामला

अनामिका सिंह पर आरोप है कि उसने अनामिका शुक्ला के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के बल पर नौकरी हासिल की थी। इस पूरे प्रकरण में पुलिस को उसकी बहुत दिनों से तलाश थी। बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर जिले में अनामिका सिंह नाम की शिक्षिका की तलाश की गई तो कस्तूरबा विद्यालय में यह शिक्षिका पाई गई। मामला प्रकाश में आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया था।

ये भी पढ़े:  …आखिर किसानों पर क्यों आग बबूला हो गए दरोगा, देखें वीडियो

ये भी पढ़े:  बिहार में परिषद चुनाव को लेकर गरमा रही सियासत

ये भी पढ़े: तेजस्वी यादव ने क्यों फाड़ा ये लेटर

बता दें कि अनामिका की पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, अंबेडकरनगर, अलीगढ़, सहारनपुर, बागपत जैसे जिलों के कतूरबा गांधी बालिका विद्यालय पाई गई है। इन स्कूलों में टीचर्स की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होती है और हर महीने 30 हजार रुपये की सैलरी मिलती है। जिले के हर ब्लॉक में एक कस्तूरबा गांधी विद्यालय है। समाज के कमजोर तबके से आने वाली लड़कियों के लिए इन स्कूलों में आवासीय सुविधा भी होती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com