Monday - 28 October 2024 - 12:49 AM

Coronavirus को लेकर सोशल मीडिया पर फैलायी अफवाह तो पड़ेगा भारी

स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर सरकार लगातार सख्त कदम उठा रही है। इतना ही नहीं रविवार को जनता कर्फ्यू का भी ऐलान किया गया है लेकिन कुछ लोग कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर गलत जानकारी और अफवाह फैलाने में लगे रहते हैं।

सरकार ऐसी अफवाहों को रोकने के लिए कुछ कड़े उठाने जा रही है। अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने शनिवार को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को एडवाइजरी जारी की है।

यह भी पढ़ें :  कौन बनेगा मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री?

सोशल मीडिया को लेकर सरकार ने क्या कहा है

इस एडवाइजरी पर गौर किया जाये तो इसमें साफ शब्दों में कहा गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित करते हुए ग्लोबल इमरजेंसी जारी की है। इसको लेकर आम लोगों में कोई पैनिक न फैले इसलिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को चाहिए कि वे अपने यूजर्स को सचेत करें कि वे गलत जानकारियां और फेक न्यूज पोस्ट नहीं करें…

यह भी पढ़ें :  साक्षी महाराज ने नहीं मानी पीएम मोदी की ये बात

वे अपने यूजर्स को बताएं कि कोरोना वायरस को लेकर किसी भी प्रकार की गलत जानकारियां या फेक न्यूज को ना तो अपलोड करें ना तो उनको शेयर करें। सरकार ने आगे कहा है कि वे ऐसे लोगों के अकाउंट को तत्काल प्रभाव से हटा दें या डिलीट कर दें जो कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक और गलत जानकारियां साझा कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से कहा गया है कि वे उन्हीं जानकारियों को प्रोमोट करें जो पुख्ता हों और सत्य हों…

यह भी पढ़ें :  बीजेपी नेता पर वरूण ग्रोवर ने कसा तंज, कहा-अपनी बेवकूफी पीएम…

बता दें कि पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस को लेकर हडक़म्प मचा हुआ है। सरकार लगातार इसके बचाव के लिए सख्त कदम उठा रही है। भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक संख्या 283 पहुंच गई है। इतना ही नहीं चार लोगों की मौत भी हो चुकी है। चीन से निकला कोरोना वायरस अब भारत में तेजी से पांव पसार रहा है। ऐसे में इसे रोकने के लिए मोदी सरकार ने रविवार को जनता कफ्र्यू लगाने के लिए कहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com