न्यूज डेस्क
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में बीते 15 दिसंबर को छात्रों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से बंद एएमयू कैंपस अब दोबारा खुलने तैयारी है। इस बीच यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर ने अपनी जान का खतरा बताते हुए प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को चिट्ठी लिखी है।
Akash Kulhari, Aligarh SSP: We received a letter from AMU VC yesterday in which he said some anti-social elements have put posters against him&Registrar. He has demanded additional security. We’re giving extra security to VC&Registrar. I will meet DM, VC &Registrar today evening. pic.twitter.com/Cme30uRyA6
— ANI UP (@ANINewsUP) January 11, 2020
इसमें उन्होंने अपनी और परिवार की सुरक्षा की बात कही है। अलीगढ़ एसएसपी ने कहा कि एएमयू के वाइस चांसलर को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
बीते गुरुवार को एएमयू में छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके बाद 20-25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।
विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने केरल, कश्मीर और असम की आजादी के नारे भी लगाए थे। इस मामले पर केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए अलीगढ़ जिला प्रशासन ने कहा कि कैंपस में कई अमर्यादित नारे लगाए गए।
सीओ अनिल समानिया ने बताया था कि कैंपस में प्रदर्शन के दौरान कई अमर्यादित नारे लगे थे, जिस पर 20-25 छात्रों के खिलाफ जांच कर मामला दर्ज किया जा रहा है। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।