जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों घमासान देखने का मिल रहा है। दरअसल महाराष्ट्र में जारी 100 करोड़ रुपये के वसूली कांड लगातार तूल पकड़ता नजर आ रहा है।
हालांकि इस मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख की कुर्सी फिलहाल बच गई और उन्होंने 100 करोड़ रुपये की उगाही के आरोप पर सफाई दी है। इतना ही नहीं एक वीडियो शेयर कर अपनी बात रखी है।
उन्होंने15 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद चार्टर प्लेन के जरिए नागपुर से मुंबई जाने की बात स्वीकार की है। उधर इस मामले में महाराष्ट्र में सरकार और विपक्ष के बीच जोरदार बहस देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें : करीब 21 करोड़ में बिका जैक डोर्सी का पहला ट्वीट
यह भी पढ़ें : ‘ 2 बच्चे पैदा किए इसलिए कम राशन मिला, 20 करते तो ज्यादा मिलता’
इस प्रकरण में नया विवाद तब सामने आ गया जब अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत पर आरोप लगाया है कि संसद की लॉबी में शिवसेना सांसद ने उन्हें धमकाया।
बता दें दि नवनीत राणा ने लोकसभा में इस पूरे मामले को उठाया था। इतना ही नहीं वसूली कांड को महाविकास अघाड़ी सरकार जमकर हमला बोला था।
यह भी पढ़ें : करीब 21 करोड़ में बिका जैक डोर्सी का पहला ट्वीट
यह भी पढ़ें : ‘ 2 बच्चे पैदा किए इसलिए कम राशन मिला, 20 करते तो ज्यादा मिलता’
यह भी पढ़ें : तो कुछ इस तरह से सोशल मीडिया पर वापसी करने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप
यहां तक सबकुछ ठीक था लेकिन संसद से बाहर आकर उन्होंने एक बड़ा बयान देकर सनसनी फैला डाली है। उन्होंने एक आरोप लगाया कि शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें धमकी दी है।
इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखी है, साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही है। नवनीत राणा यही नहीं रूकी उन्होंने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को भी चिट्ठीलिख दी है और एक्शन लेने की अपील की है।
उधर इस पूरे मामले पर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत का बयान भी सामने आ रहा है। उन्होंने उनके (नवनीत राणा) के बात करने का जो तरीका है, वो ठीक नहीं है।
सांसद अरविंद सावंत ने आगे कहा कि उनका (नवनीत राणा) वीडियो देखिए तो पता चलेगा उनकी बॉडी लैंग्वेज कैसी है। उन्होंने कहा कि एकदम तिरस्करणीय बात करती रहती हैं। इतना ही नहीं नवनीत राणा सही तरीके से बात नहीं कर रही हैं, हमने तो उन्हें पहले भी कुछ नहीं बोला।
इसके बाद अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के अनुसार उन्होंने सदन में असली मुद्दों पर बात की है, संविधान और लोगों ने जो अधिकार दिया है मैंने उसके हिसाब से बात की है। और शिवसेना के अरविंद सावंत को इससे मिर्ची लग गई।
यह भी पढ़ें : असम चुनाव : भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ में सीएए का जिक्र नहीं
यह भी पढ़ें : पवार के दावे पर फिर उठा सवाल, देशमुख ने 15 फरवरी को…
यह भी पढ़ें : ग्वालियर में ऑटो रिक्शा और बस की टक्कर में 13 की मौत
नवनीत राणा ने कहा कि अरविंद सावंत कह रहे हैं कि मेरी बॉडी लैंग्वेज अच्छी नहीं थी। क्या कोई पुरुष मुझे बताएगा कि कैसे मुझे बात करनी चाहिए, क्या कोई सांसद बताएगा मुझे. ये मेरा तरीका है कि मैं कैसे अपने विचार रख। जब मैंने संसद में अपना भाषण खत्म किया, तब क्रॉस होते हुए उन्होंने मुझे कहा कि अब तुम्हारी बारी है, तुम्हें जेल भेजना है। बता दें कि नवनीत राणापंजाबी और साउथ इंडियन फिल्मों की हिट एक्ट्रेस रह चुकी हैं।