Sunday - 3 November 2024 - 5:07 PM

बीजेपी सांसद का राहुल बजाज पर तंज, कहा-किसानों का…

न्यूज डेस्क

मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज पिछले दिनों सरकार की आलोचना करने की वजह से सुर्खियों में थे। सोशल मीडिया पर राहुल के बयान की एक तबके ने तारीफ की तो वहीं अधिकांश लोगों ने ट्रोल किया। इतना ही नहीं राहुल बजाज के बयान पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ट्वीट करते हुए कहा था कि ऐसे विचार के प्रचार से राष्ट्रीय हित को नुकसान होता है। इसी कड़ी में बीजेपी सांसद ने राहुल बजाज पर तंज कसते हुए कहा कि ‘बजाज ग्रुप की चीनी मिलों पर 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया हैै और ऐसे में ‘जब कार्रवाई होगी तो डर लगना स्वाभाविक है।’

राहुल बजाज ने हाल के दिनों में इकोनॉमिक्स टाइम्स के एक कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि सरकार की आलोचना करने में लोगों को डर लगता है, जबकि यूपीए के कार्यकाल में कोई भी किसी की ओलचना कर सकता था।

कराधान विधि संशोधन विधेयक पर जब दो दिसंबर को लोकसभा में बहस हो रही थी तो इस दौरान विपक्षी दलों ने राहुल बजाज के बयान का जिक्र किया तो लखीमपुर सांसद अजय मिश्रा ने चीनी मिल का मुद्दा उठा दिया। सांसद मिश्रा ने कहा, “मेरा लोकसभा क्षेत्र लखीमपुर खीरी है। गन्ना उत्पादन का यह बड़ा क्षेत्र है। यहां दस बड़ी चीनी मिले हैं, जिसमें तीन चीनी मिलें राहुल बजाज की हैं। दो साल में बजाज की तीन चीनी मिलों पर किसानों का दस हजार करोड़ रुपये बकाया है।”

विपक्षी दल के नेताओं ने बीजेपी सांसद के इस दावे पर सवाल उठाया तो उन्होंने कहा कि ” मैं लखीमपुर खीरी से ही सांसद हूं और मैं आपसे ज्यादा जानता हूं। मिश्रा ने कहा कि राहुल बजाज का बेटा ही चीनी मिलों का मालिक है और वह हर तीन महीने में वहां आता है।”

इस कड़ी में सांसद अजय मिश्रा ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में में गन्ना किसानों के बकाए को लेकर जिस तरह से सरकार सक्रिय है, मुख्यमंत्री कार्रवाई कर रहे हैं, उससे भयभीत होना स्वाभाविक है। जो गलत काम से जुड़े हैं, उन्हें डरना चाहिए।

बताया जाता है कि बजाज ग्रुप की चीनी मिलों के चेयरमैन कुशाग्र बजाज बताए जाते हैं, जो राहुल बजाज के भतीजे हैं। कुशाग्र राहुल के छोटे भाई के बेटे हैं लेकिन अजय मिश्रा का कहना है कि चीनी मिलों का मालिक राहुल बजाज का भतीजा नहीं, बल्कि बेटा है।

गौरतलब है कि सितंबर में सहारनपुर के डीएम ने गांगनौली स्थित बजाज शुगर मिल पर बकाया भुगतान नहीं करने पर कार्रवाई की थी। उन्होंने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। इस मिल पर 137.94 करोड़ रुपए बकाया था। तब बजाज शुगर मिल ने 2.25 करोड़ रुपये का भुगतान जारी किया था और बाकी पैसा भी जल्द देने का आश्वासन दिया था।

मालूम हो कि लखीमपुर खीरी में स्थित Bajaj Hindusthan Sugar Limited (BHSL)  भारत की सबसे बड़ी चीनी मिलों में से एक है। इसके मालिक कुशाग्र बजाज के पिता शिशिर बजाज हैं। शिशिर राहुल के छोटे भाई हैं और 2008 में राहुल से अलग हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : विक्रम लैंडर को लेकर आमने सामने ISRO और NASA

यह भी पढ़ें :  संघ को क्यों नोबेल विजेता नायपॉल की याद आई

यह भी पढ़ें :  चिदंबरम को मिली जमानत, विदेश यात्रा-इंटरव्‍यू पर रोक

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com