तृतीय बीबी गुप्ता मेमोरियल वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफद मैच अमिताभ पाठक (85 रन, 44 गेंद, 3 चौके, छक्के) के दमदार अर्धशतक और धारदार गेंदबाजी के सहारे ट्रिपल सेवन क्लब ने तृतीय बीबी गुप्ता मेमोरियल वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में एवेंजर्स रॉक्स को 82 रन से पराजित किया।
पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को खेले गए मैच में ट्रिपल सेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 233 रन का स्कोर बनाया। सलामी जोड़ी अमिताभ पाठक (85 रन, 44 गेंद, 3 चौके, 8 चौके) और शैलेंद्र सिंह (71 रन, 37 गेंद, 7 चौके, तीन छक्के) ने आतिशी अर्धशतक जड़े। दोनों ने पहले विकेट के लिए 160 रन की शतकीय साझेदारी की। मयंक शर्मा ने 36 रन जोड़े।
एवेंजर्स राक्स से धमेंद्र ने दो जबकि अभिषेक और यश ने एक-एक विकेट हासिल किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एवेंजर्स राक्स की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 151 रन ही बना सकी। टीम से सलामी बल्लेबाज प्रदीप शर्मा ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके बाद विक्रम सिंह ( 37) और अनिल गुप्ता (नाबाद 16) ही टिक कर खेल सके। ट्रिपल सेवन से अनिल सिंह ने तीन विकेट जबकि अतुल रंजन और अमिताभ पाठक ने दो-दो विकेट हासिल किए।