जुबिली न्यूज डेस्क
मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आने के बाद 15 दिन से अभी तक होश नहीं आया है। दिल्ली के एम्स अस्पताल में राजू श्रीवास्तव का इलाज जारी है। राजू अब भी कोमा मे हैं और डॉक्टर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं। ताकि वो पुरी तरिके से ठीक हो जाए। ऐसे में एक खबर सामने आई है कि राजू श्रीवास्तव को अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई जा रही है। एम्स अस्पताल के कार्डियोलॉजी और न्योरोलॉजी विभाग के डॉक्टर्स मिलकर कॉमेडियन-एक्टर की सेहत का ध्यान रख रहे हैं।
बता दे कि राजू श्रीवास्तव को अमिताभ बच्चन के शो की आवाज सुनाई जा रही है। ताकि उनका मस्तिष्क ठीक से काम करे, दरअसल डॉक्टर्स न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद से राजू श्रीवास्तव का इलाज करने की कोशिश कर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि उनके मस्तिष्क की तीन नसों में से एक अभी भी दबी हुई है और उसका इलाज जारी है। बता दें कि राजू अब भी वेंटिलेटर पर हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन ने भी राजू श्रीवास्तव को जल्द स्वस्थ्य होने की कामनाएं करते हुए एक ऑडियो क्लिप भी भेजा था। अमिताभ बच्चने ने कहा था, ‘राजू बहुत हो गया। अब उठ जाओ और हम सब को हंसना सिखा दो।
ये भी पढ़ें-नीतीश की महागठबंधन सरकार ने विश्वास मत जीता, BJP ने किया…
प्रोफेसर ऐंड हेड कार्डियोलॉजी, बॉम्बे हॉस्पिटल, डॉ. अनिल शर्मा का कहना है कि अगर हम स्टडीज को देखें तो कोरोना के पहले भी कार्डियाक अरेस्ट और हार्ट अटैक के केसेस आते थे, लेकिन पिछले 30 साल में हार्ट अटैक के मामले बढ़े हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है सेडेन्ट्री लाइफ स्टाइल। साथ ही हमें ये भी समझना जरूरी है कि एक्सरसाइज भी एक नियमित तरीके से की जाए तो ही सही है। कई बार हम अपनी शरीर की क्षमताओं को समझे बिना एक्सरसाइज करते हैं।
ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार ने बताया क्यों छोड़ी NDA?