जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन हमेंशा सुर्खियों में बने रहते है. अमिताभ बच्चन कितने भी बिजी हों, वे सोशल मीडिया पर वक्त बिताने के लिए कुछ समय निकाल ही लेते हैं. ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ ऑफ एयर होने के बाद उनकी व्यस्तता थोड़ी कम जरूर हुई है, इसलिए बिग बी को खाली वक्त में अपने सोशल मीडिया अकाउंट को जांचने का समय मिल गया और उन्होंने अपने ट्वीट्स में चली आ रही गलतियों को पकड़ लिया.
लोग अमिताभ बच्चन जैसे स्टार से ऐसी गलती की उम्मीद नहीं करते, इसलिए जब बिग बी ने अपने पोस्ट के लिए माफी मांगी, तो लोग उन्हें माफ करने के मूड में नहीं दिखे. अमिताभ ने अपने एक ट्वीट में फिल्म ‘ऊंचाई’ का जिक्र किया था, जिसके कुछ वक्त बाद उन्हें पता चला कि उनके ट्वीट का नंबर सही नहीं हैं. उन्हें यह बड़ी गलती लगी.
कई लोग उनकी विनम्र के कायल हो गए
80 साल के अमिताभ बच्चन ने फिर अगले ट्वीट में गलती के लिए माफी मांगते हुए लिखा, ‘एक भयानक गलती. T 4514 के बाद से मेरे सभी टी नंबर गलत हो गए. T 5424 से लेकर T 5430 सभी नंबर गलत हैं. इन्हें T 4515 से T 4521 होना चाहिए. माफी मांगता हूं.’ बिग बी से ऐसी गलतियां पहले भी होती रही हैं और उन्हें अपनी गलतियों को स्वीकारने में कोई दिक्कत भी नहीं होती. कई लोग उनकी विनम्र के कायल हो गए, तो कुछ उनके ट्वीट को लेकर मजाक करने लगे.
ये भी पढ़ें-पहले हुआ चयन अब अचानक से हुआ ये खिलाड़ी बाहर
T नंबर का लोचा हाथ से खिसक गया
एक यूजर मजाक में कहता है, ‘अभी भी सबसे बड़ी गलती वह है जब आपने ‘कभी खुशी कभी गम’ में शाहरुख खान को शादी के बाद स्वीकारा नहीं था.’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘ओह, इतनी बड़ी गलती. सर ऐसे नहीं चलेगा. T नंबर का लोचा हाथ से खिसक गया है, इसलिए दूसरा अकाउंट बना लीजिए.’ तीसरा यूजर नंबर के इस्तेमाल को लेकर दुविधा में है और पूछते हैं कि बिग बी गलत नंबरों को लेकर इतना चिंतित क्यों हैं?’
ये भी पढ़ें-छुट्टी के लिए सिपाही ने लिखा अनोखा पत्र, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल