न्यूज़ डेस्क
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावती अस्पताल से छुट्टी मिल गयी। वो बीते तीन दिन से अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें शुक्रवार रात को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। इस बीच उनके साथ उनकी पत्नी जाया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे।
बता दें कि मंगलवार की रात को लिवर की समस्या के चलते बिगबी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान हॉस्पिटल में उनका कई राउंड चेकअप किया गया। सूत्रों के अनुसार अमिताभ को डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में रखा गया था। रुटीन चेकअप पूरा होने के बाद शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
Mumbai:Amitabh Bachchan leaves from Nanavati Hospital after being discharged from the hospital following a routine check up. pic.twitter.com/Np86xhcouY
— ANI (@ANI) October 18, 2019
अस्पताल में अमिताभ के भर्ती होते ही उनकी हेल्थ को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अस्पताल की तरफ से ऐसा कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। इस दौरान डॉक्टरों और नर्सों के अलावा किसी को भी अमिताभ बच्चन के पास जाने की अनुमति नहीं थी। यहां तक कि अस्पताल के अन्य स्टाफ को भी नहीं। हालाँकि, अब अमिताभ पूरी तरह से ठीक हैं।
मंगलवार से शुरु करेंगे केबीसी की शूटिंग
वहीं अमिताभ रविवार को केबीसी की शूटिंग नहीं करते। इसके अलावा अगामी सोमवार को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने के हालते मुंबई में वोटिंग होगी इस वजह वे शूटिंग नहीं करेंगे। आने वाले मंगलवार से अमिताभ केबीसी की शूटिंग के लिए जाएंगे।