जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार पहुंचते नीतीश कुमार पर निशाना साधना शुरू कर दिया। दरअसल पश्चिम चंपारण के बेतिया में आयोजित रैली में अमित शाह ने नीतीश कुमार को दो टूक कहा है कि उनके लिए अब भाजपा के दरवाजे अब बंद हैं।
अमित शाह ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध फिर से रफ्तार पकड़ रहा है। हत्या, अपहरण, डकैती जैसे गम्भीर मामले अब नीतीश राज में रोज देखने को मिल रहे हैं लेकिन सूबे के सीएम नीतीश कुमार इस पर पूरी तरह से खामोश है। मोदी जी ने PFI पर बैन लगाकर पूरे देश को सुरक्षित करने का काम किया है।
नीतीश बाबू आप प्रधानमंत्री बनने के लिए विकासवादी से अवसरवादी बने, कांग्रेस और RJD के शरण में गए। नीतीश बाबू की प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा ने बिहार का बंटाधार कर दिया है: पश्चिम चंपारण में एक सार्वजनिक रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार pic.twitter.com/EbtIL24MzW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2023
उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू आप प्रधानमंत्री बनने के लिए विकासवादी से अवसरवादी बने। कांग्रेस और RJD के शरण में गए। नीतीश बाबू की प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा ने बिहार का बंटाधार कर दिया है।
आज जो जंगल राज चल रहा है, उससे मुक्ति पाने का एकमात्र रास्ता 2024 में भाजपा की सरकार बनाकर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है।
बता दें कि पहले बिहार में नीतीश कुमार और बीजेपी मिलकर सरकार चला रहे थे लेकिन बाद में नीतीश कुमार और बीजेपी में अनबन हो गई। इसके बाद नीतीश कुमार ने उनसे अलग होने का फैसला कर लिया और लालू यादव से फिर से हाथ मिला लिया।
नीतीश कुमार लालू यादव की मदद से फिर से सीएम बनने में कामयाब हो गए है। बिहार में अब जेडयू , आरजेडी और कांग्रेस मिलकर सरकार को चला रहा है।
इस महागठबंधन की सरकार में नीतीश कुमार सीएम के तौर पर काम कर रहे तो दूसरी तरफ तेजस्वी यादव बतौर उप मुख्यमंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं। तेजस्वी यादव इससे पहले भी नीतीश सरकार में उप मुख्यमंत्री थे लेकिन नीतीश ने अचानका से पाला बदल लिया और बीजेपी से हाथ मिला लिया लेकिन एक बार फिर वो लालू के पार्टी के साथ चले गए और उनकी सरकार अब बिहार में चल रही है।