जुबिली न्यूज डेस्क
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐसान किया है। उन्होंने मुस्लिम कोटे को असंवैधानिक बताया। शाह ने कहा कि अगर बीजेपी तेलुगू राज्य में सत्ता में आती है तो तेलंगाना में अल्पसंख्यकों के आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा। वह हैदराबाद से 46 किमी दूर चेवेल्ला में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
हम ओवैसी या मजलिस से नहीं डरते
उन्होंने देश में बीआरएस के विस्तार की योजना का मजाक उड़ाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 2024 के संसदीय चुनावों के बाद आसानी से सत्ता हासिल कर लेंगे। वहीं यह भी ऐलान किया कि उनकी सरकार आई तो हैदराबाद के ईदगाह परेड मैदान में ऐसा स्वतंत्रता दिवस मनेगा कि पूरी दुनिया देखेगी। शाह ने कहा कि हम ओवैसी या मजलिस से नहीं डरते हैं।
एक आक्रामक रुख अपनाते हुए, शाह ने केसीआर को एक खुली धमकी देते हुए कहा कि बीजेपी तब तक नहीं रुकेगी जब तक कि बीआरएस को सत्ता से बाहर नहीं कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि उनका (केसीआर) गुलाबी पार्टी का टीआरएस से बीआरएस में कायापलट गले तक गहरे भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने की एक मात्र रणनीति थी।
एससी-एसटी को देंगे कोटा
अमित शाह ने कहा, ‘हम शिक्षण संस्थानों में मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर देंगे। कोटा दलितों, आदिवासियों और पिछड़ी जातियों का संवैधानिक अधिकार है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें इसका लाभ मिले।’
‘यह ट्रेलर है, पिक्चर बाकी है’
संसद प्रभारी योजना के हिस्से के रूप में ‘विजय संकल्प सभा’ को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘केसीआर प्रधानमंत्री बनने और भारत का दौरा करने का सपना देखते हैं, लेकिन पहले वह अपने क्षेत्र में देखें, जहां सड़ांध भरी है।’ गृहमंत्री ने लोगों से लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत देने की अपील करते हुए कहा कि जल्द ही एक ट्रेलर आ रहा है।
ये भी पढ़ें-मंत्री ने महिला से की ‘गंदी’ बात, वायरल हुआ अश्लील Video
‘मजलिस से हम नहीं डरते’
गृहमंत्री ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनाईए हैदराबाद के ईदगाह मैदान में हम धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। उन्होंने कहा कि हम मजलिस से नहीं डरते हैं, मजलिस आपके लिए मजबूरी है, बीजेपी के लिए नहीं। तेलंगाना सरकार तेलंगाना के लोगों के लिए चलेगी, ओवैसी के लिए नहीं चलेगी।
ये भी पढ़ें-गठबंधन पर शरद पवार ने क्या कहा ?