जुबिली न्यूज डेस्क
महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ में भाग लेने के लिए आज पहुंचेंगे. अमित शाह गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के ‘त्रिवेणी संगम’ के पवित्र जल में भी डुबकी लगाएंगे.
गृहमंत्री अमित शाह के जीवन का यह 10वां कुंभ दौरा होगा, जिसमें महाकुंभ, कुंभ और अर्धकुंभ शामिल हैं. अमित शाह अब तक 9 कुंभ और अर्धकुंभ में हिस्सा ले चुके हैं. हाल ही में गुजरात में एक कार्यक्रम में अमित शाह ने खुद इस बात की जानकारी दी थी.
गृहमंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे प्रयागराज संगम महाकुंभ पहुंचेंगे और सबसे पहले संगम स्नान और पूजा अर्चना करेंगे. संगम स्नान के बाद महाकुंभ मेला क्षेत्र में बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे और फिर पवित्र अक्षयवट के भी दर्शन करेंगे. इस दौरे के दौरान अमित शाह कई प्रमुख शंकराचार्य और साधु संतो से मुलाकात करेंगे.
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में आज से लागू हुआ यूनिफॉर्म सिविल कोड, जानें शादी व तलाक के नियम
अमित शाह के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे
अमित शाह के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. वह गृहमंत्री अमित शाह के साथ संगम नोज, बड़े हनुमान जी मंदिर एवं अक्षयवट का दर्शन करेंगे. सीएम योगी, गृहमंत्री के साथ जूना अखाड़ा भी जाएंगे. इसके बाद उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मानव उत्थान सेवा समिति के शिविर का उद्घाटन करेंगे. गृह मंत्री के साथ श्रृंगेरी, पुरी और द्वारका पीठ के शंकराचार्यों से शिष्टाचार भेंट करेंगे.