जुबिली न्यूज़ डेस्क
पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा दो दिन के दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता में हैं। केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन अमित शाह बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय पहुंचे।यहां पहुंचकर उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी ।
बीरभूम के शांति निकेतन पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर छात्रों ने उनका स्वागत किया। बता दें कि बीरभूम गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जन्मस्थली है। यहां पर उनके व्यक्तित्व का काफी असर देखने को मिलता है।
दौरे के दूसरे दिन गृह मंत्री बीरभूम में श्यामबती से भी मुलाकात करने वाले हैं, साथ ही एक बाउल गायक के परिवार के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। इसके बाद अमित शाह स्टेडियम रोड पर हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्किल तक बोलपुर में रोड शो करेंगे। इसके बाद वो बीरभूम के मोहोर कुटीर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ यात्रा समाप्त करेंगे और वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
इससे पहले अपने बंगाल दौरे के पहले दिन शनिवार की शुरुआत में गृह मंत्री ने उत्तर कोलकाता में स्वामी विवेकानंद की जन्मस्थली का दौरा किया। उन्होंने विवेकानंद को भारतीय संस्कृति और लोकाचार को दुनिया तक ले जाने के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने पशिम मेदिनीपुर के मिदनापुर कॉलेज ग्राउंड में एक सार्वजनिक रैली को भी संबोधित किया।
इस रेली में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व नेता सुवेंदु अधकारी के साथ 10 विधायक, एक संसद सदस्य और एक पूर्व सांसद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए। राज्य विधानसभा चुनाव 2021 से पहले भाजपा में शामिल हुए अन्य विधायकों में तापसी मोंडल, अशोक डिंडा, सुदीप मुखर्जी, सैकत पंजा, शीलभद्र दत्ता, दीपाली विश्वास, सुकरा कुंडा, श्यामपदा मुखर्जी, बिस्वजीत कुंडू और बानसरी मैती शामिल थे।
ये भी पढ़े : अचानक गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी
ये भी पढ़े : एनडीए का सहयोगी आरएलपी दो लाख किसानों के साथ करेगी दिल्ली कूच
वहीं शनिवार शाम को जब गृह मंत्री की रैली समाप्त हुई इसके बाद, टीएमसी ने कथित तौर पर अपने नेताओं के इस्तीफे का जश्न मनाया। ‘हम आज खुश हैं क्योंकि पार्टी वायरस और बेईमान लोगों से मुक्त है।’ टीएमसी नेता मदन मित्रा ने कहा कि हम आगामी चुनाव जीतेंगे।