जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पटना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की विभिन्न मोर्चे की दो दिवसीय संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एक बड़ा एलान किया है।
उन्होंने बताया है कि अगले लोकसभा चुनाव में कौन होगा पार्टी का चेहरा। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा है कि बीजेपी-जेडीयू 2024 में एक साथ चुनाव लड़ेंगे।
वहीं पीएम का चेहरा कौन होगा इसपर अमित शाह ने एक बार फिर कहा कि नरेंद्र मोदी बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बातों से ये बात तो साफ हो गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीति से संन्यास अभी नहीं लेने जा रहे हैं और वो अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के दावेदार होंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और जीत हासिल करने की दिशा में प्रयास कर।
बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बीजेपी और जेडीयू 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव में साथ मिलकर लड़ेंगे। इसे लेकर कोई भ्रम नहीं है।
उन्होंने कहा, 2024 का चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, वह फिर से देश के प्रधानमंत्री होंगे। हमने 2024 के साथ-साथ 2025 में बिहार में एक साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शाह ने कार्यकर्ताओं से अमृत महोत्सव (स्वतंत्रता के 75 साल) के मद्देनजर देशभक्ति की भावना फैलाने के लिए नौ से 12 अगस्त तक चार दिन समर्पित करने के लिए कहा।’’
सिंह ने कहा, ‘‘पार्टी कार्यकर्ताओं से यह भी कहा गया है कि वे 2024 के चुनावों की तैयारी शुरू कर दें और प्रधानमंत्री मोदी की लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी सुनिश्चित करें। उन्हें पिछली बार की तुलना में अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य दिया गया है।’’