जुबिली न्यूज़ डेस्क
गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद में SPG बिल पर बोलते हुए कुछ ऐसा कहा कि पूरे सदन में ठहाके लगने लगे। SPG बिल पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि गांधी परिवार के सदस्य बिना बताए कई यात्राओं पर रहे हैं। इस तरह के वाकये लगभग 600 बार हो चुके हैं। क्या राज छिपे थे? राजनाथ जी को देखें, कई सालों तक सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें शौचालय तक पहुंचाया, फिर भी उन्होंने कभी कुछ नहीं कहा। अमित शाह के इस बयान पर वहां मौजूद सभी लोग खूब हंसे।
बता दें कि केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि अब सिर्फ देश के प्रधानमंत्री को SPG सुरक्षा दी जाएगी। इसके आलावा किसी और को SPG सुरक्षा नहीं मिलेगी। केंद्र के इस फैसले का कांग्रेस ने विरोध किया था क्योंकि गांधी परिवार को भी अब तक SPG सुरक्षा मिल रही थी जोकि SPG बिल पास होने के बाद नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें : अदिति सिंह को कांग्रेस का सरप्राइज गिफ्ट
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा हटाई नहीं गयी है बल्कि बदली गयी है और गांधी परिवार को जेड प्लस श्रेणी की पुख्ता सुरक्षा मिली हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को केवल एक परिवार की चिंता है, जबकि हमें पूरे देश की जनता की चिंता है। बता दें कि शाह ने लोकसभा में एसपीजी संशोधन विधेयक 2019 पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह बयान दिया है। वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के भाषण ने स्पष्ट कर दिया है कि एसपीजी बिल राजनीतिक प्रतिशोध है। आप एक ऐसे परिवार को निशाना बना रहे हैं जिसने राष्ट्र के लिए दो जिंदगियां दी हैं।
अमित शाह ने कांग्रेस के मनीष तिवारी के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि मूल कानून में पांचों बार संशोधन सिर्फ एक परिवार को ध्यान में रखकर किये गये। इस बार केवल प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखकर संशोधन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब पूर्व प्रधानमंत्रियों चंद्रशेखर, इंद्र कुमार गुजराल और मनमोहन सिंह की सुरक्षा में बदलाव किया गया तो कांग्रेस ने कुछ नहीं कहा लेकिन आज एक परिवार की सुरक्षा को लेकर इतनी बात हो रही है।
यह भी पढ़ें : अब FIR में नहीं मिलेंगे उर्दू- फारसी के शब्द
यह भी पढ़ें : कैबिनेट का फैसला : डॉक्टरों को गांव में बिताना होगा एक साल, बनेगा कर्मचारी आयोग