Saturday - 26 October 2024 - 5:32 PM

अमित शाह ने कहा मोदी सरकार के फैसले गलत हो सकते हैं मगर…

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि इस सरकार पर किसी भी तरह के भ्रष्टाचार का कोई इल्जाम नहीं लगा. देश के 130 करोड़ लोगों का लोकतंत्र पर विश्वास बढ़ा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कुछ फैसले गलत भी हो सकते हैं लेकिन सरकार की नियत हमेशा साफ़ रही है. अमित शाह फेडरेशन ऑफ़ इन्डियन चैम्बर ऑफ़ कामर्स (फिक्की) के 94 वें वार्षिक सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने देश के विकास में फिक्की के योगदान की भी तारीफ़ की.

केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि सरकार के आलोचक भी यह स्वीकार करते हैं कि पिछले सात सालों में देश में काफी बदलाव आया है. सभी क्षेत्रों में सुधार देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने जो फैसले लिए उसका लम्बे समय तक लोगों को फायदा मिलेगा. उन्होंने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था में बहुत तेज़ी से सुधार हो रहा है. यह बहुत जल्दी दोहरे अंकों में आ जायेगी.

अमित शाह ने फिक्की की तारीफ़ करते हुए कहा कि 1927 से अब तक देश के विकास में फिक्की का काफी योगदान है. उन्होंने कहा कि फिक्की जैसे संगठन ही आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने में मददगार साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें : IMF की चेतावनी : अगले एक महीने में ज्यादा खतरनाक हो सकता है ओमिक्रान

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट

यह भी पढ़ें : पीली क्रांति : यूपी में बढ़ा सरसों की बुआई का रकबा

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com