जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दिए गए बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है. रविवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था, जब तक मोदी को नहीं हटाएंगे तब तक मैं ज़िंदा ही रहूंगा.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की 29 सितंबर को जम्मू कश्मीर के जसरोटा की चुनावी जनसभा में तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं तब तक जीवित रहूंगा, जब तक पीएम मोदी सत्ता से नहीं हट जाते. इस बयान पर अब सियासी बवाल मच गया है.
गृह मंत्री ने अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है, कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपमानजनक बयान देकर अपनी पार्टी के नेताओं और खुद को भी मात दे दी है.
उन्होंने कहा है, “उन्होंने दुर्भावना के कारण अनावश्यक ही प्रधानमंत्री मोदी को अपने स्वास्थ्य के मामलों में यह कहते हुए घसीटा है कि वह पीएम मोदी को सत्ता से हटाकर ही मरेंगे. गृह मंत्री ने कहा है, यह दिखाता है कि कांग्रेस के लोगों के मन में पीएम मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है कि वे लोग लगातार प्रधानमंत्री के बारे में ही सोचते रहते हैं.
ये भी पढ़ें-सपा विधायक ने बीजेपी सरकार को दी चेतावनी, कहा-मुस्लिम आबादी बढ़ गई है, तुम्हारा राज खत्म
उन्होंने कहा है, जहां तक खड़गे जी के स्वास्थ्य की बात है प्रधानमंत्री मोदी, मैं और हम सभी यह प्रार्थना करते हैं कि वह लंबा और स्वस्थ जीवन जिएं. वह कई सालों तक जीवित रहें और 2047 तक विकसित भारत को बनता हुआ देखें.