स्पेशल डेस्क
कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को कोलकाता में एक दिवसीय दौरे पर है। अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के विशेष परिसर का उद्घाटन रविवार को किया है।
यह भी पढ़ें : ठाकरे परिवार की ये सदस्य बनी सामना की संपादक
इसके बाद शहीद मीनार मैदान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली को अमित शाह सम्बोधित कर रहे हैं लेकिन रैली में कुछ लोगों ने गोली मारो के नारे भी लगाए।
अमित शाह ने रैली में कहा कि पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। अमित शाह ने कहा कि चाहे कोई कितना भी विरोध क्यों न करे नरेंद्र मोदी सरकार शरणार्थियों को नागरिकता देकर रहेगी।
यह भी पढ़ें : Ind vs NZ : गेंदबाजों ने किया कमाल पर बल्लेबाजों फिर किया बेड़ा गर्क
उधर अमित शाह के दौरे का कांग्रेस व वाम दलों ने कड़ा विरोध किया है। इस दौरान उनको उन्हें काले झंडे दिखाया गया है। वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह वापस जाओ लिखे तख्तियों और पोस्टरों के सहारे उनका विरोध किया है।
Union Home Minister Amit Shah in Kolkata: Give Modi government five years and we will make the state 'Sonar Bangal'. Join the 'Aar Noi Anyai' campaign which we have launched today, and make this state, an atrocity free state. #WestBengal https://t.co/mcIMQfreYQ pic.twitter.com/G5vwIkF4WJ
— ANI (@ANI) March 1, 2020
यह भी पढ़ें : PUBG और ब्लू व्हेल से भी ज्यादा खतरनाक है ‘स्कल ब्रेकर चैलेंज’
गृहमंत्री को एयरपोर्ट से ही काले झंडे दिखाए गए है।
Union Home Minister Amit Shah in Kolkata: When we came here for the election campaign, permissions were denied, stages were vandalized & false cases were filed. More than 40 BJP workers lost their lives, but even after all this, Mamata di could you stop us? #WestBengal pic.twitter.com/3nfZR3TiML
— ANI (@ANI) March 1, 2020
उधर जानकारी के मुताबिक रैली में शामिल होने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में गजब का जोश था लेकिन इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रास्ते में ‘गोली मारो’ के नारे लगाए। हालांकि इस नारे को लेकर पहले भी खूब विवाद हो चुका है। खुद अमित शाह इससे नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।