उत्कर्ष सिन्हा
कई बार इंसान खुद की वाहवाही के चक्कर में किसी अपने को ही निशाने पर ले लेता है, लगता है कुछ ऐसा ही गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी हो गया है। बीते 11 मार्च को जब गृह मंत्री संसद में दिल्ली हिंसा पर बयान दे रहे थे तब उन्होंने एक ऐसी बात कह दी जिसने जाने अनजाने में ही यूपी की योगी सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है।
अमित शाह ने संसद में यह कहा कि दिल्ली में दंगा फैलाने के लिए यूपी से करीब 300 लोग आए थे। यहीं से योगी आदित्यनाथ की सरकार अचानक ही कटघरे में खड़ी दिखाई देने लगी।
अमित शाह के इस एक बयान ने यूपी पुलिस पर भी सवाल उठा दिए हैं, जबकि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपराधियों और दंगायियों के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति पर सख्ती से चलते हुए दिखना चाहते हैं।
दंगाइयों के प्रति योगी सरकार की सख्ती का आलम तो ये हैं कि लखनऊ में हुए बवाल के आरोपियों के पोस्टर सार्वजनिक जगहों पर लगाने के मामले में सरकार हाईकोर्ट के फैसले पर अमल करने के बजाय सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई।
लेकिन देश के गृह मंत्री जब संसद में यह कह रहे हैं कि 300 दंगाई यूपी से आए थे तो वे सीधे तौर पर यूपी पुलिस की नाकामी बात रहे थे? क्या यूपी पुलिस को इतनी बड़ी संख्या में दंगाइयों के इकट्ठे होने का अंदाजा नहीं हुआ? वो भी तब, जब कि दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर में कमिशनरेट व्यवस्था इसीलिए लागू की गई थी, जिससे पुलिस को ज्यादा बेहतर तरीके से काम करने की आजादी मिले।
बहरहाल, अगर अमित शाह ये कहते हैं कि दिल्ली की हिंसा के दोषी यूपी से तालुक रखते हैं तब भी ये एक गंभीर बात है। अब यूपी पुलिस की ये जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वो ऐसे लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे जिन्होंने इस उन्मादी भीड़ को बाकायदा इकट्ठा कर दिल्ली भेजा।
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जब लखनऊ में बवाल की घटनाएं हुई थी तब से लेकर अब तक सरकार ने सख्ती तो खूब दिखाई है, लेकिन अब तक इस घटना के संगठित होने को साबित नहीं कर पाई है।
बीच- बीच में पापुलर फ्रंट आफ इंडिया नाम के संगठन का नाम जरूर आला अफसर लेते हैं, मगर इस संगठन पर प्रतिबंध लगाने की कार्यवाही अब तक नहीं हुई। हां, इस बीच कई ऐसी गिरफ्तारियां जरूर हुई है जिनका रिश्ता पापुलर फ्रंट आफ इंडिया से बताया गया है।
दिल्ली की संसद में बैठे अमित शाह तो अपने बयान के जरिए अपनी स्थिति साफ करने की कोशिस तो कर ली, लेकिन उन्होंने जाने अनजाने योगी सरकार को मुश्किल में जरूर डाल दिया है।