पॉलिटिकल डेस्क ।
पंजाब में 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी दल और नेता तैयारी के साथ प्रचार अभियान में कूद गए हैं। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह अपने ‘मिशन-13’ अभियान को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहे हैं।
वहीं बीजेपी के ‘चाणक्य’ कहे जाने वाले अमित शाह पंजाब में जीत के लिए प्लान बना रहे हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को पंजाब से चुनाव लड़ाना चाहते हैं और वे इस बात के लिए उन्हें राजी करवाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ सनी देओल की एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में अमित शाह और सनी देओल हैं। इस फोटो के वायरल होने के बाद से ही सनी देओल के बीजेपी में शामिल होने की खबरों ने जोर पकड़ लिया है।
हालांकि सनी देओल और अमित शाह के बीच क्या बात हुई है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन खबर चल रही है कि पंजाब में गुरदासपुर और अमृतसर जैसी किसी प्रतिष्ठित सीट से सनी देओल को उतारा जा सकता है।
गौरतलब है कि सनी देओल के पिता धर्मेंद्र 2004 में बीजेपी की टिकट पर बीकानेर से लोकसभा चुनाव लड़े थे और उन्होंने जीत भी हासिल की थी। लेकिन इसके बाद उन्हें राजनीति रास नहीं आई और उन्होंने सियासत से दूरी बना ली। कुछ समय पहले यह भी खबर आई थी कि धर्मेंद्र को सनी देओल का राजनीति में आना पसंद नहीं है। अब देखना होगा कि सनी देओल और अमित शाह की मुलाकात का क्या नतीजा आता है।
बता दें 2014 के आम चुनाव में पंजाब में अकाली दल और आप ने चार-चार सीटें जीती थीं। दो सीट अकाली दल सहयोगी भाजपा को मिली थी। कांग्रेस को केवल तीन सीट मिली थीं। हालांकि तब की मोदी लहर में भी अमरिंदर सिंह ने भाजपा के महत्वपूर्ण नेता अरुण जेटली को अमृतसर सीट पर एक लाख से अधिक मतों से हराया था।