Monday - 28 October 2024 - 2:06 PM

जयंत चौधरी को अमित शाह ने एक बार फिर दी नसीहत

जुबिली न्यूज डेस्क

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने एक बार फिर आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी को नसीहत दी है।

शाह ने कहा है कि अखिलेश यादव की सरकार बनी तो जयंत चौधरी की नहीं सुनी जाएगी।

यूपी के अनूपशहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- बीते दिनों अखिलेश जी ने जयंत चौधरी जी को अपने साथ बैठाया था। जयंत जी को लगता है कि उनकी सरकार बनी, तो उनकी सुनी जाएगी। जयंत जी, गलतफहमी में मत रहना। जो अपने पिताजी और चाचाजी की नहीं सुनता, वो आपकी क्या सुनेगा।

यह भी पढ़ें :  ‘अच्छा है नकली शराब पीकर मर रहे, जनसंख्या कम होगी’

यह भी पढ़ें :  पाकिस्तानी सेना के दो ठिकानों पर आतंकी हमला

यह भी पढ़ें :  लगातार चौथी बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा भारत

भाजपा पिछले कई दिनों से जयंत चौधरी को लेकर बयान दे रही हैं। इसकी शुरुआत जाट नेताओं और अमित शाह के बीच बैठक के दौरान हुई थी।

उस बैठक के बाद बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने कहा था कि जयंत चौधरी के लिए बीजेपी का दरवाजा हमेशा खुला है।

हालाँकि बाद में जयंत चौधरी ने भाजपा की इस पेशकश को ठुकरा दिया था और कहा था कि बीजेपी हताशा में है, इसलिए ऐसा कह रही है। जयंत चौधरी और अखिलेश यादव इसके बाद कई बार साझा प्रेस कॉन्फ्ऱेंस कर चुके हैं और बीजेपी पर हमला जारी रखा है।

इस जनसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- उत्तर प्रदेश के माफिया अब केवल तीन ही जगह हैं। या तो प्रदेश से बाहर हैं, या जेल में हैं या अखिलेश यादव की सूची में विधायक बनने के लिए आतुर हैं। माफियाओं को उल्टा करके सीधा करने का काम हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया है।

यह भी पढ़ें : ममता ने राज्यपाल को ट्विटर पर किया ब्लॉक तो गवर्नर ने इस तरह दिया जवाब

यह भी पढ़ें : 57 देशों में फैल चुका है ओमीक्रॉन का नया वेरिएंट: WHO

यह भी पढ़ें : योगी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची सपा

शाह ने कहा- पूरे प्रदेश में दो हजार करोड़ से अधिक मूल्य की भूमि ये माफिया हड़प करके बैठे थे। मैं बहन जी और अखिलेश बाबू से पूछना चाहता हूं कि इसमें आपकी मिलीभगत थी या नहीं।

यह भी पढ़ें : नामांकन के लिए जा रहे योगी सरकार के मंत्री पर हमला

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में दोबारा खुले विश्वविद्यालय, छात्राएं भी पहुंचीं पढ़ने

किसानों को लेकर अमित शाह ने कहा कि सपा-बसपा सरकारों में किसानों की फसल खरीदी नहीं जाती थी, जबकि मोदी सरकार एमएसपी पर किसानों की फसल खरीद रही है। फसल खरीद का पैसा किसानों के सीधे बैंक अकाउंट में डाल रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com