भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को कुंभ पहुंचे, उन्होंने संगम में डुबकी लगाई
इस दौरान वो साधु-संतों से मिले और दोपहर का भोजन भी किया
इसके अलावा मौज गिरी आश्रम में 151 फीट ऊंचे त्रिशूल का लोकार्पण किया
प्रयागराज। संगम पर चल रहे कुंभ में एक के बाद एक राजनेताओं का डुबकी लगाने का सिलसिला जारी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तकरीबन पूरी यूपी कैबिनेट मंत्रियों के बाद बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कुंभ पहुंचे। उन्होंने कई साधु- संतों के साथ संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम नेता मौजूद थें। अमित शाह ने संगम में डुबकी लगाने के साथ- साथ संत समाज के लोगों के साथ मुलाकात कर उनके साथ चर्चा की।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ऐसे समय कुंभ पहुंचे हैं, जब सूबे की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी डेरा जमाकर लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को चुस्त और दुरुस्त करने में जुटी हैं। इसके अलावा साधु- संत अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए मोदी सरकार से कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में शाह का यूपी दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
अमित शाह सरस्वती कूप के दर्शन और हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद के शिविर गए। जहां साधु संतों के साथ मुलाकात और दोपहर का भोजन किया। अमित शाह पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती से भी मिले। इसके बाद जूना, निरंजनी, निर्मोही और बड़ा उदासीन अखाड़ा जाएंगे। इसके बाद अमित शाह मौज गिरी आश्रम में 151 फीट ऊंचे त्रिशूल का लोकार्पण करेंगे।
संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित सनातन संस्कृति की प्राचीनता, भव्यता और एकता के प्रतीक 'कुम्भ मेले' में विभिन्न संत महात्माओं के साथ कुम्भ स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/9eKJFMZogG
— Amit Shah (@AmitShah) February 13, 2019