Thursday - 31 October 2024 - 12:04 PM

अमित शाह ने की पहलवानों से मुलाकात, गिरफ्तारी की मांग गृह मंत्री ने कही ये बात

जुबिली न्यूज डेस्क

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदर्शनकारी पहलवानों से मुलाकात की है. ये मुलाकात 3 जून की रात को अमित शाह के सरकारी आवास पर हुई. वहां बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और कुछ कोच पहुंचे थे. खबर है कि अमित शाह और पहलवानों के बीच दो घंटे से भी ज्यादा देर तक बातचीत हुई.

खबरों की मानें तो बजरंग पूनिया ने मीडिया को बताया कि उन्होंने गृह मंत्री के साथ बैठक की. उन्होंने मीटिंग से जुड़ी और कोई जानकारी नहीं दी.

रिपोर्ट के मुताबिक, अमित शाह के साथ बैठक के दौरान पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोपों की जांच के स्टेटस को लेकर बातचीत की. पहलवानों ने एक मजबूत चार्जशीट जल्द से जल्द दाखिल करने की मांग भी की. इसपर गृह मंत्री ने कहा कि उचित प्रक्रिया का पालन करने की जरूरत है. इससे पहले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से आग्रह किया था कि वो निष्पक्ष जांच में पूरा सहयोग करें और कानून को अपना काम करने दें.

बृजभूषण पर क्या आरोप? 

बीती 28 अप्रैल को बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दो FIR दर्ज की थीं. इनमें यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़, डराने-धमकाने से जुड़ी कई कथित घटनाओं का जिक्र है. पहली FIR में छह पहलवानों के आरोप शामिल हैं. दूसरी FIR एक नाबालिग पहलवान के पिता की शिकायत के आधार पर लिखी गई. FIR के मुताबिक, आरोपों में से दो मामले पेशेवर मदद के बदले सेक्शुअल फेवर की मांग के हैं. कम से कम 15 मामले यौन उत्पीड़न के हैं, जिनमें गलत तरह से छूने, स्तनों पर हाथ लगाने, नाभि को छूने और डराने धमकाने जैसी कथित घटनाओं का जिक्र है.

ये भी पढ़ें-बिहार :देखते ही देखते गंगा नदी में गिर गया पुल

दोनों FIR में IPC की धारा 354 (महिला की गरिमा भंग करने के इरादे से उसपर हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल), 354ए (यौन उत्पीड़न), 354डी (पीछा करना) और 34 (समान इरादे से किए अपराध) के तहत केस दर्ज हुआ है. इन धाराओं में एक से तीन साल कैद तक की सजा हो सकती है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com