जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। नए साल के पहले दिन ही दिल्ली में एक लडक़ी के साथ एक ऐसी घटना हुई जिसके बारे में सुनकर लोगों का दिल दहल गया है।
दरअसल राजधानी के कंझावला इलाके में कार सवार लडक़ों द्वारा एक स्कूटी सवार लडक़ी को टक्कर मारने के बाद उसे कई किलोमीटर तक सडक़ पर घसीटा गया।
इतना ही नहीं इसमें लडक़ी मौत तक हो गई है। स्थानीय मीडिया की माने तो आरोपियों ने पहले लडक़ी की स्कूटी में अपनी कार से टक्कर मारी और उसके बाद उसे करीब 12 किलोमीटर तक घसीटती चले गए। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
उधर इस पूरे मामले पर गृह मंत्री अमित शाह काफी सख्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे इस केस की एक विस्तृत रिपोर्ट उन्हें तुरंत सौंपने के लिए बोला है।
वहीं एक चश्मदीद दीपक ने इस पूरी घटना पर मीडिया को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी आगे जाकर यूटर्न लेकर आई थी। दीपक ने आगे बताया कि कार सामान्य गति में थी और देखने से लग रहा था कि उसे चलाने वाला नॉर्मल है। सुबह के समय करीब 3:15 बजे दीपक दूध की डिलीवरी का इंतजार कर रहे थे, तभी उन्होंने एक कार को आते देखा. उस कार में पीछे के पहियों से तेज आवाज आ रही थी।
इसमें देखा जा सकता है कि उसमे लडक़ी के दोनों पैर, सिर व शरीर के अन्य अंगों पर गहरे चोट के निशान हैं। उधर पुलिस ने इस पूरे मामले पर बड़ा एक्शन लेते हुए पांचों आरोपियों को दबोच लिया है।
उनके नाम है-26 वर्षीय दीपक खन्ना,25 वर्षीय अमित खन्ना,27 वर्षीय कृष्ण,26 वर्षीय मिथुन और 27 वर्षीय मनोज मित्तल। स्थानीय मीडिया की माने तो डीसीपी ने लडक़ी के साथ यौन शोषण या रेप की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही ऐसी खबरें झूठी हैं।
जो लोग ऐसी फेक न्यूज फैला रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।करीब सवा 2 बजे सुल्तानपुरी इलाके में स्कूटी का एक्सीडेंट हुआ, जिसके बाद 3 बजकर 24 मिनट पर कंझावाला पुलिस स्टेशन में कॉल आया कि लड़की बलेनो गाड़ी में फंसी हुई रगड़ रही है।
इसके बाद पुलिस ने करीब साढ़े 4 बजे तक 5 आरोपियों को पकड़ लिया था. लड़की की बॉडी करीब 2 घंटे तक रगड़ती रही।