Monday - 28 October 2024 - 6:41 AM

PM सुरक्षा चूक मामले में ACTION में अमित शाह, जांच के लिए किया टीम का गठन

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। पंजाब में पीएम की यात्रा के दौरान गंभीर सुरक्षा चूक का मामला अब लगातार तूल पकड़ता नजर आ रहा है। जहां एक ओर इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गए है तो दूसरी ओर गृह मंत्री अमित शाह भी अब पूरी तरह से एक्शन में आ गए है और जांच कमेटी बना डाली है।

इस कमेटी में तीन सदस्य को शामिल किया गया है। गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार तीन सदस्यीय टीम का नेतृत्व सुधीर कुमार सक्सेना (सचिव सुरक्षा- कैबिनेट सचिवालय) करेंगे और इसमें बलबीर सिंह (संयुक्त निदेशक, आईबी) और एस सुरेश (आईजी, एसपीजी) शामिल किया गया है। इस टीम को जल्द जांच की रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध लगने के बाद ट्वीट कर कहा था कि गृह मंत्रालय ने पंजाब में पीएम मोदी के सुरक्षा उल्लंघन पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. प्रधानमंत्री के दौरे में सुरक्षा प्रक्रिया में इस तरह की लापरवाही पूरी तरह से अस्वीकार्य है और जवाबदेही तय की जाएगी।

वहीं, पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी यह मानने को तैयार नहीं हैं, कि पंजाब पुलिस स्थिति का आकलन करने में विफल रही और प्रधानमंत्री के काफिले को उसी रास्ते से जाने की अनुमति दे दी, जहां प्रदर्शनकारियों ने पहले से रास्ता जाम किया था।

अब इस मामले पर दोनों तरफ से जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी लगातार इस पर अपनी सफाई दे रहे हैं लेकिन मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com