जुबिली न्यूज डेस्क
हैदराबाद निकाय चुनाव फिलहाल, राष्ट्रीय राजनीति का केंद्र बन गया है। इस पर देश भर की निगाहें हैं। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव को 2023 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट भी कहा जा रहा है।
Took blessings at Maa Bhagyalakshmi temple in Hyderabad and prayed for the prosperity of the people of Telangana. May Maa Lakshmi bless the entire nation with good health and happiness. pic.twitter.com/AC2rR4fhKV
— Amit Shah (@AmitShah) November 29, 2020
लिहाजा, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस चुनाव को हैदराबाद में अपनी मौजूदगी कायम करने और तेलंगाना में सियासी आधार बढ़ाने के मौके के तौर पर देख रही है।
#WATCH तेलंगाना: गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद के सिकंदराबाद में रोड शो किया। pic.twitter.com/8s3Cb1jVQi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2020
भविष्य की राजनीति को लक्ष्य बनाकर बीजेपी आलाकमान ने हैदराबाद निकाय चुनाव में अपने कई दिग्गज नेताओं को उतारा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के कई नेता हैदराबाद का दौरा कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 496 लोगों की मौत
#WATCH | Telangana: Union Home Minister and BJP leader Amit Shah holds roadshow at Warasiguda in Secunderabad. #GHMCElections2020 pic.twitter.com/EvichhTSY3
— ANI (@ANI) November 29, 2020
अब अमित शाह हैदराबाद पहुंचे हैं। सिकंदराबाद में रोड शो से पहले उन्होंने भाग्यलक्ष्मी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और अपनी पार्टी को निजामों के शहर का शहंशाह बनाने का आशीर्वाद लिया।
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के इस जिले में दर्ज हुआ ‘लव जिहाद’ का पहला मामला
रोड शो के बाद हैदराबाद में नामपल्ली स्थित बीजेपी के राज्य कार्यालय में 3 बजे वह डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।
ये भी पढ़ें: ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने क्यों व्यक्त किया कनाडा सरकार का आभार
बता दें कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम देश के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक है। यह नगर निगम चार जिलों को कवर करता है जिनमें हैदराबाद, रंगारेड्डी, मेडचल-मलकजगिरी और संगारेड्डी आते हैं। इस पूरे इलाके में 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं और तेलंगाना के 5 लोकससभा सीटें आती हैं।