जुबिली स्पेशल डेस्क
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को लेकर सरकार अब गम्भीर नजर आ रही है। दरअसल किसानों के प्रदर्शन को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार तुरंत बातचीत के लिए तैयार।
इसके साथ गृह मंत्री ने कहा है कि केंद्र की सरकार किसानों की हर मांग पर विचार करेगी। उधर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 3 दिसंबर को किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है।
अमित शाह ने मीडिया में बयान देते हुए कहा है कि पंजाब की सीमा से लेकर दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर रोड पर अलग-अलग किसान यूनियन की अपील पर आज जो किसान भाई अपना आंदोलन कर रहे हैं, उन सभी से मैं अपील करना चाहता हूं कि भारत सरकार आपसे चर्चा के लिए तैयार है। गृह मंत्री ने ये भी कहा कि अगर किसान 3 दिसंबर से पहले बात करना चाहते हैं तो सरकार इसके लिए भी तैयार है।
ये भी पढ़ें: आखिर किसान सरकार की बात पर विश्वास क्यों नहीं कर रहे?
ये भी पढ़ें: बुराड़ी या सिंधु बॉर्डर, क्या होगा किसानों अगला कदम
ये भी पढ़ें: VIDEO: योगी के मंत्री बोले- ‘किसान नहीं, गुंडे कर रहे प्रदर्शन’
ये भी पढ़ें: ईरान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक की हत्या, इस देश पर लग रहे हैं आरोप
गृह मंत्री की यह अपील कितनी कारगर होगी तो यह आने वाला समय बतायेगा, लेकिन सरकार पहले ही किसानों से बातचीत कर लेती तो आज किसान सड़क पर न होते।
ये भी पढ़ें: खेल रही है विराट सेना और याद दिला रही अजहर की टीम
ये भी पढ़ें: अगर आपके पास ये वाला एक रुपये का नोट तो आप भी हो सकते हैं अमीर
ये भी पढ़ें: किसानों के बहाने सत्ता की हकीकत बता रही है देवेन्द्र आर्य की गज़ल
देश के किसान सितंबर माह से सड़क पर है। पंजाब की सीमा से लेकर दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर उनका आंदोलन जारी है। पंजाब पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड सहित कम से कम छह राज्यों से किसान तीन नये कृषि कानून के खिलाफ लामबंद हैं।