जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने और यूपी के पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति का मंत्र देने लखनऊ पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रायबरेली रोड स्थित डिफेन्स एक्सपो ग्राउंड पर बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की. सदस्यता लेने वालों को उन्होंने संकल्प दिलाया कि 2022 में बीजेपी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने के लिए काम करें.
अमित शाह ने आज जिस तेवर में लोगों को संबोधित किया उसने यह साफ़ बता दिया कि यह चुनाव अभियान का ही श्रीगणेश है. योगी सरकार की पीठ थपथपाते हुए अमित शाह ने कहा कि पहले हर जिले में दो-तीन बाहुबली थे लेकिन अब दूरबीन लेकर देखने से भी कोई बाहुबली नज़र नहीं आता. अब किसी की हिम्मत नहीं है कि किसी को पलायन के लिए मजबूर करे. लड़कियां अब पूरी तरह से सुरक्षित हैं. रात को 12 बजे 16 साल की बच्ची गहने लादकर स्कूटी से निकल सकती है.
गृहमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश को बहुत आगे ले जाने का काम किया है. बीजेपी ने साबित किया है कि सरकारें परिवारों की नहीं गरीबों की होती हैं. बीजेपी ने यूपी को देश का प्रमुख राज्य बनाने का काम किया है.
अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से कहा कि जनता को बताइये कि पांच साल में आप कितने दिन विदेश में रहे. यूपी में जब बाढ़ आयी, जब कोरोना आया, तब आप कहाँ थे? अमित शाह ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने परिवार के लिए, खुद के लिए और अपनी जाति के शासन किया है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ के इस ब्लाक में तैयार हो रहा है खेल गाँव
यह भी पढ़ें : साहूकारों के चंगुल से मुक्त हो रहे हैं यूपी के किसान
यह भी पढ़ें : होते-होते क्यों नहीं हो पाया शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : जिन्दा हूँ हक़ ले सकता हूँ
अमित शाह ने लखनऊ के लोगों से कहा कि दीवाली पर अपने घरों को बीजेपी के तोरण द्वार से सजाइये, बीजेपी को समर्थन दीजिये. हमारी सरकार ने 11 करोड़ घरों में गैस पहुंचाई, हर घर में बिजली पहुंचाई. हमारा लक्ष्य 10 करोड़ लोगों को घर देना है. इस लक्ष्य को हम जल्दी ही पूरा करेंगे.