न्यूज़ डेस्क।
बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 को संबोधित करते हुए खुलासा किया है कि पीएम मोदी और उन्होंने योगी आदित्यनाथ को देश के सबसे ज्यादा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री क्यों बनाया है।
अमित शाह ने कहा, ‘किसी ने सोचा भी नहीं था कि योगी मुख्यमंत्री बनेंगे। कई लोगों ने मुझसे कहा कि योगी को तो नगर निगम चलाने का भी अनुभव नहीं है, आप उन्हें सीएम क्यों बना रहे हैं।
उनहोंने कहा कि उस वक्त पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष के रूप में मेरे मन में सिर्फ एक ही बात चल रही थी। वह यह थी कि एक ऐसा शख्स जो समर्पित हो और कठिन परिश्रम करने की योग्यता रखता हो वो हर परिस्थितियों में अपने आप को ढाल लेगा। इसलिए हमने यूपी के भविष्य को योगी जी के हाथों में दे दिया, उन्होंने इस फैसले को सही साबित किया है।
बता दें कि गोरखधाम मंदिर के मुख्य पुजारी रहे योगी का इस पद के लिए चुना जाना कई लोगों के लिए हैरान करने वाला था। हालांकि योगी की छवि राज्य में हिंदुत्व के पोस्टर ब्वाय के रूप में बन चुकी थी। वहीं सीएम पद के लिए उनके नाम की घोषणा इसलिए भी हैरान करने वाला था क्योंकि उनको प्रशासन का कोई भी अनुभव नहीं था।
यह भी पढ़ें : रॉबर्ट वाड्रा को मिली खास गाय, ये है खूबी
यह भी पढ़ें : तो क्या साजिश की तहत की जा रही है मॉब लिंचिंग
यह भी पढ़ें : स्पीकर के फैसले के बाद क्या है कर्नाटक का गणित