जुबिली स्पेशल डेस्क
गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. उन्हें मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शाह के कोरोना संक्रमित होने की खबर उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. देश में कोरोना लगातार खतरनाक हो रहा है। पिछले 24 घंटे में 54 हजार मामले सामने आये है। हालांकि अब तक 11 लाख से अधिक मरीज हुए ठीक हो गए हैं लेकिन इस दौरान राजनेताओं को भी कोरोना खूब हो रहा है। उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण की कोरोना संक्रमण ने जान ले ली है. वह लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संसथान में इलाज करा रही हैं.
डॉक्टर की सलाह के बाद अमित शाह मेदांता अस्पताल में भर्ती हो गए है। इससे पहले अमित शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Amit Shah (@AmitShah) August 2, 2020
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कुल मामलों की संख्या 17 लाख से ज्यादा हो गई है और 37 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 54 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 853 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान चार लाख 63 हजार 172 सैंपल टेस्ट हुए। लगातार चौथे दिन कोरोना के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।