जुबिली स्पेशल डेस्क
अमित शाह अमित शाह एक बार फिर सीएए के मामले को हवा देने की कोशिश की है। इतना ही नहीं उन्होंने बड़ा बयान देते हुए साफ कर दिया है कि हम बंगाल में सीएए लागू करके रहेंगे। ये देश का कानून है. हमें कोई नहीं रोक सकता।
इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि बंगाल की जनता ने तय किया है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी की अगली सरकार बनेगी।
अमित शाह यहीं नहीं रूके और उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी बंगाल की जनता के लिए लाखों रुपए भेजते हैं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस वाले ये पैसे गरीबों तक नहीं पहुंचने देते।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा हिंसा बंगाल में होती है। बंगाल में घुसपैठियों को नहीं रोका जा रहा। बंगाल आज बम धमाकों से गूंज रहा है।
अमित शाह ने कम्युनिस्टों को नहीं छोड़ा और कहा कि 27 साल बंगाल में कम्युनिस्टों का शासन रहा। इसके बाद ममता बनर्जी की यहां सरकार बनी लेकिन दोनों ने मिलकर बंगाल को बर्बाद कर दिया है। इस दौरान जमकर चुनावी हिंसा भी बंगाल होती है। ममता बनर्जी बंगाल में घुसपैठ को रोकने में नाकाम रही है। प्रदेश में खुलेआम घुसपैठियों को वोटर कार्ड और आधार कार्ड बंट रहे हैं और ममता बनर्जी इस पर पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है।
बता दें कि अगले साल लोकसभा चुनाव होना है। इसलिए बीजेपी और टीएमसी के बीच जोरदार जुबानी जंग देखने को मिल रही है।
इससे पहले बंगाल में ममता बनर्जी और मोदी के बीच में जमकर रार देखने को मिली है। ममता इस वक्त विपक्ष के साथ है और उनकी कोशिश है किसी भी तरह से बीजेपी को अगली सरकार बनाने से रोका जाये। इसको लेकर ममता बनर्जी लगातार विपक्ष को एक करने के लिए जोर लगा रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी लगातार काम कर रही है और बंगाल में बीजेपी को रोकने के लिए कोई कसर नही ंछोड़ रही है।