न्यूज़ डेस्क।
गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को हाई लेवल मीटिंग में चक्रवाती तूफान ‘वायु’ से निपटने के लिए हो रही तैयारियों की समीक्षा की।
इसके लिए उन्होंने राज्य, केंद्र सरकार के मंत्रियों और एजेंसियों को सभी स्थितियों से निपटने के लिए निर्देश दिए। ‘वायु’ से उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी होनी चाहिए।
HM directed senior officers to take possible measures to ensure that ppl are safely evacuated; also directed for 24*7 functioning of control rooms. Indian Coast Guard, Navy, Army & Air Force units put on standby&surveillance aircraft & helicopters carrying out aerial surveillance https://t.co/2PvfVTDKEG
— ANI (@ANI) June 11, 2019
गृहमंत्री ने सीनियर अधिकारी को सभी प्रकार के संभव उपाय करने के निर्देश दिए। ‘वायु’ से प्रभावित होने वाले एरिया से सभी लोगों को खाली कर दिया जाए। उन्होंने कंट्रोल रूम को 24 घंटे काम करने के लिए निर्देश दिए।
भारतीय तटरक्षर बल, नौसेना, थल सेना, वायु सेना के सभी यूनिटों को तैनाती के लिए निर्देश दिया जाए। विमान और हेलीकॉप्टर को निगरानी के लिए लगाया जाए। किसी भी प्रकार से जन की हानि न हो। भयावह स्थिति से निपटने के लिए राहत बचाव कार्य को जारी किया जाए।