जुबिली न्यूज डेस्क
साइक्लोन बिपरजॉय 15 जून को गुजरात के कच्छ जिले के तटों से टकरा सकता है। वहीं अब इस तूफ़ान ने बेहद गंभीर रूप धारण कर लिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तूफ़ान के मद्देनजर एक अहम हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में अधिकारियों के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और आठ प्रभावित लोकसभा क्षेत्रों के सांसद भी शामिल होंगे।
राहत-बचाव कार्य में जुटे कर्मियों ने लगभग 7,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इसके अलावा कच्छ-सौराष्ट्र जिलों में तट से 10 किलोमीटर की दूरी तक बसे गांवों के लोगों को भी हटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
मौसम विभाग के अनुसार 15 जून तक साइक्लोन बिपरजॉय गुजरात के कच्छ जिले के तटों पर पहुंच सकता है। कच्छ, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, जूनागढ़ और मोरबी के तटीय जिलों में समुद्र तट के पास रहने वाले लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है।
बेहद गंभीर रूप धारण कर लिया है
साइक्लोन बिपरजॉय ने अब बेहद गंभीर रूप धारण कर लिया है। चक्रवात के दौरान 150 किलोमीटर की गति से हवाएं चल सकती हैं। सेना, नौसेना और भारतीय तट रक्षकों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
ये भी पढ़ें-कई जिलों में हीट वेव का असर, 15 जून के बाद बारिश के आसार
साइक्लोन बिपरजॉय के मद्देनजर पोरबंदर के 31 गांवों से करीब 3,000 लोगों को और देवभूमि द्वारका में करीब 1,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।