जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है। अब तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होने वाला है।
ऐसे में सियासी दल अगले चरण की तैयारी में जुट गए है और लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। बीजेपी से लेकर कांग्रेस लगातार जनता की बीच जाकर वोट मांग रही है।
इस दौरान जनता के सामने बड़े-बड़े दावे किया जा रहे हैं। ताकि जनता उनको वोट दे। इस बीच बीजेपी काफी गहरी चिंता में है। इसका सबसे बड़ा कारण है पहले दो चरणों में कम वोटिंग होना।
राजनीतिक के जानकारों की माने तो कम वोटिंग होना बीजेपी के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। बीजेपी भी इस बात को समझ रही है और अगले चरण के लिए उसने मंथन करना शुरू कर दिया है।
बता दे कि अब तक यूपी में लोकसभा की 16 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। सभी सीटे पश्चिमी यूपी की है।
कम मतदान से किसका नुकसान हुआ है, इसको लेकर राजनीतिक दल अब मंथन करने में लग गए है।
उधर कम मतदान होने से बीजेपी काफी परेशान है। ऐसे में अमित शाह का यूपी का दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
अमित शाह रविवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह यहां पर कई जनसभाएं करेंगे।
वहीं भाजपा के सूत्रों से मिली खबर के अनुसार अमित शाह पार्टी के नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे।
माना जा रहा है कि तीसरे और चौथे चरण को लेकर अमित शाह पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बैठकर करेगे। बताया जा रहा है कि तीसरे और चौथे चरण में बीजेपी एक अलग रणनीति बना सकती है।
अमित शाह पहले और दूसरे चरण में काम वोटिंग से वह काफी परेशान है, इसलिए तीसरा और चौथे चरण में जनता को अपनी तरफ कैसे किया जाए, इसको लेकर पार्टी के नेतओं के साथ बैठक करेगे।