Wednesday - 13 November 2024 - 3:59 AM

अमित शाह ने फिर कराया कोरोना टेस्ट, जानें क्या बोले गृह मंत्री

जुबिली स्पेशल डेस्क

देश में कोरोना लगातार खतरनाक हो रहा है। कोरोना जहां आम आदमी को अपना शिकार बना रहा है तो दूसरी ओर राजनीति के कई लोग भी कोरोना की चपेट में आ चुके है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना की चपेट में आ गए थे लेकिन उनको लेकर अच्छी खबर आ रही है।

दरअसल अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को निगेटिव आई है। अमित शाह ने कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने की जानकारी खुद दी है। उन्होंने कहा कि आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं। अमित शाह 2 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हुए थे।

ये भी पढ़े: Corona Update : मरने वालों का आंकड़ा 48 हजार पार

ये भी पढ़े: इस बार का स्वतंत्रता दिवस होगा कुछ अलग

गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, कि आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया, उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। हालांकि अमित शाह होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़े: आखिर कब आएगा लोहिया संस्थान की सुविधाओं में बदलाव

ये भी पढ़े: इजराइल-यूएई : 49 साल पुरानी दुश्मनी कैसे हुई खत्म?

ये भी पढ़े: शर्मसार हुई राजधानी, दिल्ली में 3 बार बिकी ढाई महीने की बच्ची

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 64,553 नए केस सामने आ चुके है जबकि इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 24,61,190 हो गए हैं।
पिछले 24 घंटों में 1007 लोगों की कोरोना की वजह से अपनी जान गवायी है। हालांकि 17,51,555 कोरोना मरीज ठीक भी हो गए है।

  • स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए भारत में कोरोना के आंकड़े…
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 1007
  • पिछले 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या 64,553
  • कोरोना के कुल मामले 24,61,190
  • कुल मौतें 48,040
  • कुल एक्टिव केस 6,61,595
  • ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 17,51,555
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com