जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने राज्य की जनता से जो वादे किए हैं, उसे वो पूरा करेंगे. तेजस्वी ने बेरोज़गारी को सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए कहा, “हमारी सरकार ने इसे दूर करने के लिए ऐतिहासिक काम किया. हमने 4.5 लाख से ज़्यादा नौकरियां दीं. किसी राज्य सरकार ने ऐसा काम नहीं किया है. ये रुकेगा नहीं. हम सभी वादे पूरे करेंगे और बिहार, देश को आगे ले जाएंगे.”
पटना में तेजस्वी यादव ने गणतंत्र दिवस उत्सव में हिस्सा लिया. बिहार की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से उथल-पुथल चल रहा है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए वंशवादी राजनीति पर निशाना साधा था.
नीतीश कुमार की टिप्पणी को लालू परिवार पर निशाने के रूप में देखा गया. इसके बाद लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर जो लिखा, उसे नीतीश कुमार पर निशाना बताया गया. हालांकि, उन्होंने ये ट्वीट बाद में डिलीट कर दिए.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, बिहार बीजेपी के बड़े नेताओं की दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई.अमित शाह के साथ मुलाक़ात के बाद बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, “2024 का लोकसभा चुनाव कैसे लड़ेंगे, उसकी समीक्षा हुई है.”