जुबिली स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल उनको गिरफ्तार करने पहुंची पाकिस्तानी पुलिस को अब तक कामयाब नहीं हो सकी है। इमरान खान की गिरफ्तारी का वारंट जारी हो चुका लेकिन अब उनको गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
इस बीच सवाल ये है कि इमरान का अगला कदम क्या होने वाला है? सरेंडर करेंगे, गिरफ्तारी देंगे या फिर कुछ और?इस हिंसा के बीच इमरान खान ने अपना एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने ये कहा है कि, जेल में उन्हें बन्द करके उनकी हत्या करने की साज़िश रची जा रही है. और इस साज़िश के पीछे पाकिस्तान की मौजूदा सरकार है। इमरान खान शायद पुलिस के सामने सरेंडर नहीं करेंगे। वे किसी भी कीमत पर पुलिस को अपनी गिरफ्तारी नहीं देने वाले हैं। लेकिन पीटीआई नेता महमूद कुरैशी के मुताबिक इमरान कोर्ट के सामने जरूर सरेंडर कर सकते हैं।
हालांकि पुलिस ने इस दौरान उनको गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश की लेकिन उनको कामयाबी नहीं मिल सकी क्योंकि हर बार इमरान खान आसानी से बच निकले हैं।
दरअसल इमरान खान की गिरफ्तारी अब पुलिस के लिए चुनौती बन गई। इमरान खान के समर्थकों का बड़ा जमावड़ा उनके घर पर लगा हुआ है।
इतना ही नहीं पूर्व पीएम के समर्थकों ने सुरक्षाबलों को मुंह तोड़ जवाब देना शुरू कर दिया है। इस वजह से पुलिस के लिए मुश्किलें पैदा हो गई है।
उनके समर्थन उनके बचाव में खड़े है और जमकर बवाल काट रहे हैं। पाकिस्तानी पुलिस चाहकर इमरान खान को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।
इमरान खान के समर्थकों ने लाठी डंडों के जरिए पुलिस को आगे आने नहीं दिया। इस दौरान लाठीचाज के साथ-साथ आंसू गैस के गोले भी दागे गए लेकिन इमरान को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
कुल मिलाकर पाकिस्तान में इस वक्त घमासान चल रहा है लेकिन इमरान खान किसी भी हालत में मौजूदा सरकार के सामने झुकने को तैयार नहीं है