जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। 71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना स्टेट के न्यू ऑर्लेअंस शहर में हुआ। अमेरिका की आर बॉने गेब्रिएल ने खिताब अपने नाम किया है।
इसके साथ ही 84 कंटेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए आर बॉनी गेब्रिएल ने यह ताज हासिल किया है। इस दौरान पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने उन्हें यह ताज पहनाया।
भारत की दिविता राय टॉप-16 में पहुंचने कामयाब रही लेकिन टॉप-5 से बाहर हो गई है। इस वजह से भारत के लिए निराशा रही।
कौन है आर बॉनी ग्रेब्रिएल
मिस यूनिवर्स 2022 का ताज अपने नाम करने वाली बॉनी गेब्रिएल अमेरिका के ह्यूस्टन, टेक्सास की रहने वाली है और एक फैशन डिजादनर के तौर उनको लोग जानते हैं और पहचानते हैं। वहीं उनकी मां अमेरिकी हैं और उनके पिता फिलीपीन्स के रहने वाले हैं।
The new Miss Universe is USA!!! #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/7vryvLV92Y
— Miss Universe (@MissUniverse) January 15, 2023
इस बार का मिस यूनिवर्स 2022 का ताज बेहद खास है क्योंकि इसकी कीमत 46 करोड़ रुपए है। इसमें नीलम और हीरे जड़े है। ताज में पेयर शेप का बड़ा सा नीलम भी लगा है जिसके चारों तरफ हीरे जड़े हुए हैं। इस पूरे ताज में कुल 993 स्टोन लगे हैं. जिसें 110.83 कैरेट नीलम और 48.24 कैरेट सफेद डायमेंड हैं। ताज के सबसे ऊपर लगा रॉयल ब्लू कलर का नीलम 45.14 कैरेट का है।
Hold back tears as @HarnaazKaur takes the stage one last time as Miss Universe! #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/L0PrH0rzYw
— Miss Universe (@MissUniverse) January 15, 2023
दिविता राय पर एक नजर
दिविता राय कर्नाटक के मंगलुरु की रहने वाली है। 1999 में उनका जन्म हुआ था और उनकी स्कूलिंग बेंगलुरु के नेशनल पब्लिक स्कूल से थी। पेशे से वो एक अच्छी आर्किटेक्ट हैं। उनके पिता का नाम दिलीप राय है और उनके पिता का तबादला कई शहरों में होता रहा है। इस वजह से दिविता देश के कई शहरों में रह चुकी है।
बता दे कि भारत की हरनाज कौर संधू ने 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लियाथा । इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में मिस यूनिवर्स पेजेंट हुआ था । 21 साल बाद पंजाब की हरनाज कौर मिस यूनिवर्स का खिताब देश के नाम करने में कामयाब रहीं। इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने इस ब्यूटी पेजेंट को जीता था।