Friday - 25 October 2024 - 4:59 PM

कोरोना महामारी के बीच अमेरिकी खरीद रहे हैं असलहा

न्यूज डेस्क

वैसे तो कोरोना का सक्रमण दुनिया के दौ सौ देशों तक पहुंच चुका है, लेकिन अमेरिका में इसके सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 1800 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जहां दुनिया के बाकी देश कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए घरों में बंद हैं वहीं इस महामारी के बीच अमेरिका में पिछले महीने रिकार्ड हथियार की खरीद हुई है। खरीदा है। अमरीकियों की फायरआम्र्स की पिछले महीने की गई यह खरीदारी गुजरे 20 साल में सबसे अधिक है।

यह भी पढ़ें : वुहान में लॉकडाउन खत्म, पटरी पर लौटी जिदंगी

अमरीकियों द्वारा भारी संख्या में हथियार खरीदे जाने को लेकर सवाल उठ रहा है कि क्या कुछ अमरीकी हथियारों को इस महामारी से लड़ाई में अहम मान रहे हैं। वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसा महज सामाजिक अव्यवस्था को लेकर पैदा हो रहे डर के चलते नहीं है।

अमरीकी मीडिया के अनुसार एफबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल मार्च में ही 20 लाख से ज्यादा हथियार (गन, फायरआर्म्स) खरीदे गए। एफबीआई (फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन) ने मार्च 2020 में 37 लाख बैकग्राउंड चेक किए। यह 1998 के बाद से सबसे बड़ा बैकग्राउंड चेक है। 1998 में ही एफबीआई नेइंस्टैंट बैकग्राउंड चेक प्रोग्राम शुरू किया था। इस आंकड़े के मुताबिक मार्च 2019 के मुकाबले मार्च 2020 में इसमें 11 लाख का इजाफा हुआ है। 21 मार्च को ही 2,10,000 बैकग्राउंड चेक किए गए। यह एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

यह भी पढ़ें :सामाजिक रिश्तों को भी संक्रमित कर रहा है कोरोना

लॉस एंजीलिस में एक गन शॉप के बाहर लोगों की लंबी कतार.

अमेरिका के कुछ प्रांतों में हथियारों की खरीद को लेकर भगदड़ जैसी स्थिति बनी हुई है। वहीं हथियार खरीदने के मामले में इलिनॉय प्रांत सबसे आगे रहा। यहां मार्च में करीब 5 लाख हथियार बिके। इसके बाद टेक्सस, केंटुकी, फ्लोरिडा और कैलिफोर्निया का नंबर आता है।
मार्च 2020 में हथियारों की बिक्री के आंकड़ों ने इसके पिछले 33 लाख के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। यह रिकॉर्ड दिसंबर 2015 का था। उस वक्त ओबामा प्रशासन ने इस बात की संभावना की ओर इशारा किया था कि वह असॉल्ट राइफलों की बिक्री पर रोक लगा सकता है।

जानकार कोरोना वायरस की महामारी के इस दौर में असलहों की बिक्री बढऩे की दो वजहें मानते हैं। पहली वजह यह डर है कि सिविल सोसाइटी, जिसमें फायर, पुलिस और स्वास्थ्य सेवाएं आती हैं, की हालत किसी दिन बुरी तरह से खराब हो सकती है। जिसकी वजह से कानून और व्यवस्था का ढांचा चरमरा सकता है। यदि ऐसे हालात पैदा हुए तो हथियार ख़ुद को बचाए रखने का तरीका साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : बच्चे बन सकते हैं कोरोना के आसान शिकार

दूसरी वजह इस चिंता से जुड़ी हुई है कि सरकार बड़े लेवल पर लोगों के निजी मसलों में दखल देते हुए हथियार रखने जैसे अधिकारों पर कंट्रोल कर सकती है। अमरीकी संविधान में लोगों को हथियार रखने का अधिकार है।

जानकारों के मुताबिक अमेरिका में जिस तरह कोरोना का संक्र्रमण बढ़ रहा है उससे कुछ लोगों को चिंता है कि सरकार बिखर रही है और वह लोगों की सुरक्षा नहीं कर पाएगी। दूसरी ओर, कुछ लोगों को लग रहा है कि सरकार बेहद मजबूत हो रही है और वह उनकी आजादी पर पाबंदियां लगाने वाली है।

यह भी पढ़ें : CoronaDiaries : अपनी-अपनी नैतिकता, अपने-अपने भगवान

यह भी पढ़ें :तो क्या प्रकृति को कोरोना का आभार व्यक्त करना चाहिए

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com