जुबिली न्यूज डेस्क
धार्मिक स्वतंत्रता अधिकार रैंकिंग जारी करने से एक महीने पहले अमेरिकी मानवाधिकार निकाय ने अमेरिकी विदेश विभाग को सिफारिश की है कि भारत सहित चार और देशों को वह अपनी रेड लिस्ट या विशेष चिंता वाले देशों (सीपीसी) पर रखना चाहिए।
इस पर भारत ने कड़ा एतराज जताया गया है। भारत की ओर से कहा गया है कि उसे भारत और उसके संविधान की उतनी समझ नहीं है।
अमेरिकी मानवाधिकार निकाय ने अमेरिकी विदेश विभाग से सिफारिश की है कि धार्मिक स्वतंत्रता अधिकार रैंकिंग में उसे भारत और रूस समेत पांच देशों को रेड लिस्ट में डालना चाहिए।
यह भी पढ़ें : रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर राहुल गांधी ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर योगी ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : करीना कपूर ने भांजी पर लुटाया प्यार, देखें खूबसूरत तस्वीर
इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय (एमइए) ने कड़ा एतराज जताया है। एमइए ने अंतररार्ष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग (USCIRF) को सिफारिशें की हैं।
मंत्रालय के प्रवक्ताओं ने कहा है कि USCIRF निष्पक्ष है। जहां तक भारत का संबंध है, उसे भारत और उसके संविधान की सीमित समझ है। हालांकि अमेरिकी विदेश मंत्री ने निकाय की सिफारिशों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।
पिछले साल, विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भारत को सीपीसी के रूप में सूचीबद्ध करने के लिए स्ष्टढ्ढक्रस्न की सिफारिश को अस्वीकार कर दिया था।
उन्होंने उज्बेकिस्तान को रेड लिस्ट में डालने की यूएससीआईआरएफ की सिफारिश को भी स्वीकार नहीं किया था, क्योंकि देश को अमेरिकी विदेश नीति के हितों के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है। भारत आर्थिक और सैन्य क्षेत्र में कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़ें : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए अनिल देशमुख
यह भी पढ़ें : केजरीवाल सरकार का दिल्लीवालों को तोहफा, छह महीने बढ़ी फ्री राशन योजना
यह भी पढ़ें : T20 WC : दो जीत के बाद क्यों बढ़ गई Team India की सेमी फाइनल की उम्मीदें
यह भी पढ़ें : लालू की सेहत को लेकर आया ये ताजा अपडेट
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी विदेश विभाग की सीपीसी सूची में भारत के तीन पड़ोसी देश पाकिस्तान, चीन और म्यांमार हैं। इसके अलावा उत्तर कोरिया, सऊदी अरब, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और नाइजीरिया भी सीपीसी में आते हैं।
यूएससीआईआरएफ चाहता है कि विदेश विभाग भारत, रूस, सीरिया और वियतनाम को भी इस सूची में शामिल करे।
धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर कई बार अमेरिका के राजदूतों ने भारत और पाक के बीच अंतर किया है। हालांकि दोनों पर अपने नागरिकों पर हिंसा का आरोप है।
पिछले साल धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर सवाल पूछे जाने पर अमेरिकी राजदूत सीनेटर सैम ब्राउनबैक ने कहा था कि पाकिस्तान सीपीसी पर क्यों है और भारत क्यों नहीं।