जुबिली न्यूज डेस्क
वैसे तो दुनिया के कई मुल्कों में कोरोना वैक्सीन पर काम हो रहा है और कई जगह से अक्टूबर तक वैक्सीन आने की बात कही जा रही है। फिलहाल अमेरिका से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन को लेकर अमरीका के ही संक्रामक रोगों के शीर्ष विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची ने अनुमान लगाया है कि अमरीका को इस साल के अंत तक कोरोना वायरस की वैक्सीन मिल जाएगी।
ये भी पढ़े: दुनिया के करोड़पतियों ने सरकारों से की और ज्यादा टैक्स वसूलने की अपील
ये भी पढ़े: निजी अस्पतालों में कोरोना इलाज की लागत निर्धारित करने पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
यह राहत देने वाली खबर है। वैसे तो दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना संक्रमण की जद में हैं, लेकिन अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे अधिक हैं।
बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि वैक्सीन को लेकर बड़ी ख़बर है। अमरीकी फ़ार्मास्युटिकल कंपनी मोडेरना की वैक्सीन के परीक्षण के दौरान सकारात्मक परिणाम मिले थे।
अब डॉक्टर एंथनी फाउची ने वैक्सीन को लेकर अपना अनुमान जताया है। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा, “जिस समय का अनुमान लगाया गया है उसको लेकर मैं ख़ुश हूं।”
उन्होंने कहा कि वो इस विचार से ‘चिंतित’ नहीं हैं कि चीन वैक्सीन बनाने की दिशा में अमरीका से आगे निकल जाएगा।
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हर कोई एक ही ट्रैक पर चल रहा है। वे इसे हमसे पहले प्राप्त नहीं करने जा रहे हैं, जो बिलकुल पक्का है। ”
ये भी पढ़े: सिंगापुर की मंदी दे रही है वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए भी खतरनाक संकेत
ये भी पढ़े: जमीन के बाद अब इतिहास पर नेपाल की दावेदारी
बाकी वैज्ञानिकों की तरह उनका भी कहना है कि इससे जुड़ा यह सवाल अभी भी बना हुआ है कि एक वैक्सीन के जरिए शरीर कब तक बीमारी से बचा रहेगा।
अमरीका की दवा कंपनी मोडर्ना का कहना है कि उसकी कोरोना वैक्सीन, ट्रायल के अंतिम चरण में पहुंच गई है।