न्यूज डेस्क
कोरोना वायरस के संक्रमण के आगे अमेरिका पस्त हो गया है। यहां एक-एक दिन में हज़ारों की संख्या में लोगों की मौत हो रही है। बीते 24 घंटे में यहां 2228 लोगों की मौत हो गई। इससे ये आंकड़ा बढ़कर 25000 के पार पहुंच गया है। केवल न्यूयॉर्क में ही मरने वालों की संख्या सात हजार से ज्यादा पहुंच गई है।
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन पर चीन की तरफदारी करने का आरोप लगाते हुए उसकी फंडिंग रोकने का ऐलान कर दिया है। बीते दिन उन्होंने यह घोषणा की कि WHO ने कोरोना की गंभीरता को तब तक छिपाये रखा जब तक उसने पूरी दुनिया में पैर नही पसार लिए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस फैलने की बात छिपाने ओर उसके कुप्रबधन में WHO की भूमिका की समीक्षा की जा रही है। संगठन ने कोरोना की महामारी को लेकर पारदर्शिता नहीं बरती। अमेरिका ने पिछले साल 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए थे।
अब इस पैसे का क्या किया जाए इस पर विचार किया जाएगा, जो संयुक्त राष्ट्र संघ की इस संस्था को दिया जाता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस को लेकर गहरी चिंता भी जताई।
बता दे कि कुछ दिन पहले ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन पर चीन केंद्रित होने का आरोप लगाया था। और कहा था कि अमेरिका इसको दिया जाने वाला फंड रोकने पर विचार कर रहा है।