जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका के विस्कॉन्सिन स्थित एक मॉल में गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस गोलीबारी में आठ लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। अमेरिकी के समय के अनुसार बीते दिन हुई इस घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है उसकी तलाश जारी है। एफबीआई और मिल्वॉकी काउंटी पुलिस कार्यालय ने ट्वीट किया कि उनके अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
इस मामले में वाउतोसा पुलिस विभाग की तरफ से बताया गया कि, ‘जब मौके पर आपातकालीन कर्मी पहुंचे तो हमलावर घटनास्थल से भाग चुका था।’ आठ लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। घायलों में सात वयस्क और एक किशोर शामिल है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस की अनुसार, आरोपी ’20 या 30 साल की उम्र के बीच है और वो श्वेत पुरुष’ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार, मॉल के कई कर्मचारी इमारत के अंदर ही छिपे थे। कर्मचारियों का कहना है कि वह अपनी 79 वर्षीय मां के साथ उस समय अंदर था जब फायरिंग शुरू हुई।
मॉल के ऑपरेटर ने कहा कि, ‘वे इस बात से निराश और नाराज हैं कि वहां के दुकानदार और मौके पर मौजूद ग्राहक इस हिंसक घटना का शिकार हुए।’ ‘हम वाउतोसा पुलिस विभाग में अपने सहयोगियों के लिए आभारी हैं और उनकी जांच आगे बढ़ने के साथ हम उनका सहयोग कर रहे हैं।
ये भी पढ़े : कांग्रेस में बढ़ी अंतर्कलह, कपिल सिब्बल ने उठाए आलाकमान पर सवाल
ये भी पढ़े : डब्ल्यूएचओ ने खारिज की कोरोना वैक्सीन रेमडेसिविर
बता दें कि इससे पहले अमेरिका के विस्कॉन्सिन प्रांत में साल की शुरुआत में गोलीबारी की घटना हुई थी। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी। घटना मैवोकी शहर में दुनिया की सबसे बड़ी बियर कंपनियों में से एक मोलसन कूर्स के कैंपस में हुई है। गोलीबारी करने वाले शख्स ने यूनिट में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। मरने वाली सभी सख्स मोलसन कूर्स कॉम्प्लेक्स के कर्मचारी हैं।