जुबिली न्यूज डेस्क
यूक्रेन पर रूस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। दुनिया के तमाम देशों द्वारा रूस पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद भी रूस टस से मस नहीं हो रहा।
वहीं अमेरिका रूस को लगातार अलग-थलग करने की कोशिशाों में लगा हुआ है। अब अमेरिका ने चीन को चेतावनी दी है।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सलीवन ने कहा है कि अगर रूस की चीन ने मदद की तो उसे भी गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
दरअसल सलीवन सोमवार को चीन के वरिष्ठ राजनयिक यांग जिएची से रोम में मिलने वाले हैं।
अमेरिका ने चेतावनी देते हुए कहा है कि रूस की मदद चीन को भी भारी पड़ सकती है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सलीवन ने चीनी राजनयिक से रोम में होने वाली मुलाकात से पहले ही चेतावनी दी है कि यदि प्रतिबंधों से बचने में रूस की मदद की तो चीन को भी परिणाम भुगतने होंगे।
सलीवन सोमवार को यांग जिएची से मिलकर उन्हें अमेरिकी चिंताओं से अवगत कराएंगे।
अमेरिका का कहना है कि रूस ने चीन से सैन्य उपकरण मांगे हैं। इस बारे में फाइनैंशल टाइम्स अखबार ने खबर छापी है। हालांकि चीन ने इसका खंडन किया है। पूछे जाने पर वॉशिंगटन स्थित चीनी दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंगयू ने कहा, “मैंने तो ऐसा कभी नहीं सुना।”
लियू ने कहा कि यूक्रेन के मौजूदा हालात से चीन परेशान है। उन्होंने कहा, “हम इस संकट के शांतिपूर्ण हल के लिए हरसंभव प्रयास का समर्थन और प्रोत्साहन करते हैं। मुश्किल स्थिति के बावजूद रूस और यूक्रेन की एक शांतिपूर्ण हल तक पहुंचने के लिए पूरी मदद की जानी चाहिए।”
यह भी पढ़ें : यूपी में प्रियंका की असफलता को ढाल बना क्या बोले रावत ?
यह भी पढ़ें : …तो अब दुनिया में खत्म होने वाली है कोरोना इमरजेंसी?
यह भी पढ़ें : यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बताया कि अब तक कितने रूसी सैनिकों ने किया आत्मसमर्पण
इससे पहले सलीवन ने न्यूज चैनल सीएनएन से बातचीत में कहा था कि रूस की यूक्रेन पर हमले की योजना के बारे में चीन पहले से जानता था, भले ही उसे योजना के विस्तार के बारे में पूरी जानकारी ना हो।
उन्होंने कहा कि अमेरिका इस बात पर नजर बनाए हुए है कि चीन किस हद तक रूस की मदद करता है और अगर ऐसा हुआ तो चीन पर भी प्रतिबंध लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : यूक्रेन ने इजराइल की किस रिपोर्ट को खारिज किया?
यह भी पढ़ें : CWC की मीटिंग में हार पर मंथन लेकिन नये अध्यक्ष पर नहीं बनी बात
यह भी पढ़ें : अखिलेश शिवपाल को लेकर कर सकते हैं बड़ा फैसला
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सलीवन कहा, “हम सीधे ही निजी तौर पर बीजिंग को सूचित कर रहे हैं कि अगर रूस को प्रतिबंधों से बचने में मदद की गई तो निश्चित तौर पर उसके परिणाम भुगतने होंगे। हम ऐसा किसी सूरत नहीं होने देंगे और दुनिया के किसी भी देश को रूस पर लगी पाबंदियों से बचने में मदद नहीं करने देंगे।”
रूस और यूक्रेन के बीच चीन शांति कायम कर सकता है?
बीजिंग स्थित एक थिंकटैंक के प्रमुख और चीन सरकार के सलाहकार वांग हुयाओ ने न्यूयॉर्क टाइम्स में लिखे एक लेख में रविवार को कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोकने के लिए चीन रणनीतिक रूप से सटीक जगह पर है।
वांग ने लिखा, “भले ही पश्चिम में कुछ लोगों को यह विचार अरुचिकर लगे लेकिन रूसी नेता को चीन की मदद से बाहर निकलने के लिए रास्ता दिया जाना चाहिए।”