जुबिली न्यूज़ डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का निधन हो गया है। रॉबर्ट 71 साल के थे। उन्हें न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था। इस बात की जानकारी राष्ट्रपति ट्रंप ने बयान जारी कर दी। हालांकि इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है कि रॉबर्ट को हुआ क्या था।
ट्रंप ने अपने भाई को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बहुत भारी मन के साथ मैं ये बता रहा हूं कि मेरे प्यारे भाई रॉबर्ट ट्रंप ने बीती रात अंतिम सांस ली। उन्होंने कहा कि मुझे उसकी बहुत याद आएगी और हम कभी दोबारा जरूर मिलेंगे। उसकी याद हमेशा मेरे दिल में रहेगी। रॉबर्ट मैं तुम्हें प्यार करता हूं। रेस्ट इन पीस।
इससे पहले शनिवार को ट्रंप ने एक बयान में कहा था कि वह सिर्फ मेरा भाई नहीं था, वह मेरा सबसे अच्छा दोस्त था। ख़बरों में रॉबर्ट ट्रंप की बीमारी पहले भी कई बार साझा करते हुए उन्होंने कहा था कि रॉबर्ट ट्रम्प गंभीर रूप से बीमार थे, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि वह किस बीमारी से पीड़ित थे। रॉबर्ट ट्रम्प ‘ट्रम्प संपत्ति’ साम्राज्य के रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट को मैनेज किया करते थे।
ये भी पढ़े : पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर पीएम और राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि
ये भी पढ़े : शिवपाल यादव ने अखिलेश को लेकर दिया बड़ा संकेत
गौरतलब है कि यह घटना ऐसे समय हुई है जब डोनाल्ड ट्रंप लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ट्रंप का चुनाव कैम्पेन वाली टीम ने भारतीय-अमेरिकियों, सिखों, मुसलमानों और अन्य दक्षिण एशियाई समुदाय के मतदाताओं को लुभाने के लिए 4 नए संगठन बनाए हैं।